कई इनकम टैक्सपेयर्स को अभी रिफंड का पैसा नहीं मिला है। वे इनकम टैक्स पोर्टल पर जाकर रिफंड में देरी की वजह का पता लगा रहे है। लेकिन, उन्हें इस बारे में कुछ ज्यादा पता नहीं चल रहा है। हाल में सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) के चेयरमैन रवि अग्रवाल ने इस बारे में बताया है। उन्होंने कहा है कि कई इनकम टैक्स रिटर्न असामान्य दिख रहे हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ध्यान से उन्हें चेक कर रहा है। यह देखा जा रहा है कि क्या उन्हें फाइल करने में किसी तरह की गलती हुई है।
