Get App

Income Tax Act 2025: इनकम टैक्स एक्ट 2025 अगले साल अप्रैल से होगा लागू, जानिए इसमें क्या हैं रिफंड के नियम

Income Tax Act, 2025 में टैक्स रिफंड्स के लिए अलग सेक्शंस हैं। इसके सेक्शन 431 से 438 में रिफंड के नियम शामिल हैं। इनमें यह बताया गया है कि कौन से टैक्सपेयर्स रिफंड के हकदार होंगे, रिफंड में देर होने पर इंटरेस्ट का रेट क्या होगा

Your Money Deskअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 3:08 PM
Income Tax Act 2025: इनकम टैक्स एक्ट 2025 अगले साल अप्रैल से होगा लागू, जानिए इसमें क्या हैं रिफंड के नियम
इनकम टैक्स एक्ट, 2025 के सेक्शन 433 में कहा गया है कि रिफंड का क्लेम इनकम टैक्स रिटर्न के जरिए सब्मिट किया जाना चाहिए।

इनकम टैक्स एक्ट, 2025 अगले साल 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा। यह इनकम टैक्स एक्ट, 1961 की जगह लेगा। सरकार ने नए एक्ट में इनकम टैक्स के नियमों को आसान बनाने की कोशिश की है। नए एक्ट की लैंग्वेज को समझने में टैक्सपेयर्स को दिक्कत नहीं आएगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार ने नए एक्ट में टैक्स के नियमों में बुनियादी बदलाव नहीं किया है। सवाल है कि नए एक्ट में इनकम टैक्स रिफंड के नियम क्या हैं?

सेक्शन 431 से 438 में रिफंड के नियम शामिल

Income Tax Act, 2025 में टैक्स रिफंड्स के लिए अलग सेक्शंस हैं। इसके सेक्शन 431 से 438 में रिफंड के नियम शामिल हैं। इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 237 से 245 में रिफंड के नियम शामिल थे। रिफंड के नए सेक्शंस में बताया गया है कि टैक्सपेयर रिफंड का हकदार कब होगा, रिफंड का पेमेंट कब होगा और रिफंड पर इंटरेस्ट का कैलकुलेशन कैसे होगा।

रिफंड के लिए इनकम टैक्स रिटर्न जरूरी होगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें