इनकम टैक्स एक्ट, 2025 अगले साल 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा। यह इनकम टैक्स एक्ट, 1961 की जगह लेगा। सरकार ने नए एक्ट में इनकम टैक्स के नियमों को आसान बनाने की कोशिश की है। नए एक्ट की लैंग्वेज को समझने में टैक्सपेयर्स को दिक्कत नहीं आएगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार ने नए एक्ट में टैक्स के नियमों में बुनियादी बदलाव नहीं किया है। सवाल है कि नए एक्ट में इनकम टैक्स रिफंड के नियम क्या हैं?
