Get App

Income tax refund: PAN कार्ड के जरिए आसानी से चेक करें ITR रिफंड स्टेटस, यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

Income tax refund: ITR फाइल करने के बाद अगर आपका रिफंड पेंडिंग है, तो आप इसे PAN नंबर से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। e-Filing और NSDL-TIN पोर्टल पर स्टेप-बाय-स्टेप तरीका उपलब्ध है। देरी की वजह और रिफंड दोबारा जारी कराने की प्रक्रिया भी आसानी से देखी जा सकती है। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 3:07 PM
Income tax refund: PAN कार्ड के जरिए आसानी से चेक करें ITR रिफंड स्टेटस, यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
इनकम टैक्स रिटर्न e-Verify होने के बाद आम तौर पर 4-5 हफ्तों में रिफंड मिल जाता है।

Income tax refund: बहुत से टैक्सपेयर्स अपना इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के बाद रिफंड का इंतजार कर रहे हैं। वे अब अपने PAN नंबर के जरिए ऑनलाइन ही रिफंड का स्टेटस देख सकते हैं। यह सुविधा इनकम टैक्स विभाग के e-Filing पोर्टल (FO पोर्टल) और NSDL-TIN वेबसाइट पर उपलब्ध है।

रिफंड स्टेटस चेक करना क्यों जरूरी है?

जब आप सालभर में जितना टैक्स भरते हैं, वह आपकी असली टैक्स देनदारी से ज्यादा हो जाता है, तो इनकम टैक्स विभाग वही अतिरिक्त पैसा आपको रिफंड के रूप में वापस कर देता है। जैसे कि TDS, एडवांस टैक्स या सेल्फ-असेसमेंट टैक्स।

रिटर्न e-Verify होने के बाद आम तौर पर 4-5 हफ्तों में रिफंड मिल जाता है। देरी होने पर ऑनलाइन ट्रैक करना जरूरी हो जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें