Get App

Stocks to Watch: 25 नवंबर को फोकस में रहेंगे ये 9 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: मंगलवार 25 नवंबर को बाजार में 9 बड़ी कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। इनसे जुड़े अहम अपडेट आए हैं, जिससे शेयरों में एक्शन दिख सकता है। चेक करें पूरी लिस्ट।

Curated By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 9:30 PM
Stocks to Watch: 25 नवंबर को फोकस में रहेंगे ये 9 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने Voltas में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है।

Stocks to Watch: मंगलवार, 25 नवंबर को बाजार में कई 9 कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी। इन कंपनियों ने नए समझौते, बड़ी डील और ऑर्डर जैसे अहम बिजनेस अपडेट दिए हैं। इन खबरों का कंपनियों के शेयरों पर सीधा असर होगा। आइए जानते हैं कि मंगलवार के कारोबारी सत्र में किन स्टॉक्स पर बाजार की सबसे ज्यादा नजर रहने वाली है।

Voltas

कंपनी ने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने Voltas में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, LIC ने 2.038 फीसदी अतिरिक्त हिस्सा खरीदा है। इसके बाद अब LIC की Voltas में कुल हिस्सेदारी बढ़कर 7.089 फीसदी हो गई है। कंपनी एयर कंडीशनिंग और कूलिंग सॉल्यूशन सेगमेंट में काम करती है।

Apollo Hospitals

सब समाचार

+ और भी पढ़ें