Get App

मेटल शेयरों में इन 3 वजहों से भारी तेजी; SAIL, JSW स्टील और हिंद कॉपर के स्टॉक 4% तक उछले

Metal Stocks: मेटल कंपनियों के शेयरों में आज 26 नवंबर को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेल, JSW स्टील, वेदांता, हिंद कॉपर समेत इस सेक्टर के शेयर कारोबार के दौरान 4% तक चढ़ गए। इसके चलते निफ्टी मेटल इंडेक्स भी 2 प्रतिशत तक उछल गया। स्टील सेक्रेटरी ने संकेत दिया है कि सरकार स्टील आयात पर सेफगार्ड ड्यूटी को लेकर जल्द ही फैसला ले सकती है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 1:36 PM
मेटल शेयरों में इन 3 वजहों से भारी तेजी; SAIL, JSW स्टील और हिंद कॉपर के स्टॉक 4% तक उछले
Metal Stocks: निफ्टी मेटल इंडेक्स पर लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के शेयर सबसे अधिक चमके

Metal Stocks: मेटल कंपनियों के शेयरों में आज 26 नवंबर को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेल, JSW स्टील, वेदांता, हिंद कॉपर समेत इस सेक्टर के शेयर कारोबार के दौरान 4% तक चढ़ गए। इसके चलते निफ्टी मेटल इंडेक्स भी 2 प्रतिशत तक उछल गया। मेटल शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब स्टील सेक्रेटरी ने संकेत दिया कि सरकार स्टील आयात पर सेफगार्ड ड्यूटी को लेकर जल्द ही फैसला ले सकती है।

इसके अलावा, दिसंबर में होने वाली RBI बैठक में रेट कट की उम्मीदों ने भी निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूत किया। सुबह 11 बजे तक निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब 2% बढ़कर 10,267 पर पहुंच गया। पिछले दो दिनों में यह इंडेक्स अब तक 2.5% तक चढ़ गया है।

मेटल शेयरों में तेजी के पीछे 3 बड़े कारण रहे-

1. स्टील सेक्रेटरी का सेफगार्ड ड्यूटी पर बयान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें