Metal Stocks: मेटल कंपनियों के शेयरों में आज 26 नवंबर को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेल, JSW स्टील, वेदांता, हिंद कॉपर समेत इस सेक्टर के शेयर कारोबार के दौरान 4% तक चढ़ गए। इसके चलते निफ्टी मेटल इंडेक्स भी 2 प्रतिशत तक उछल गया। मेटल शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब स्टील सेक्रेटरी ने संकेत दिया कि सरकार स्टील आयात पर सेफगार्ड ड्यूटी को लेकर जल्द ही फैसला ले सकती है।
