Get App

Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा बने 'प्लेयर ऑफ द मैच', जानें किसे मिला 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब

Champions Trophy 2025: भारत ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की शानदार 76 रनों की पारी के बदौलत भारत ने चार विकेट से न्यूजीलैंड को हराया। इस मैच से पहले रोहित के संन्यास की अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन उन्होंने अपने चिर परिचित फॉर्म में लौटकर आलोचकों के मुंह बंद कर दिए

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 10, 2025 पर 12:57 PM
Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा बने 'प्लेयर ऑफ द मैच', जानें किसे मिला 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब
Champions Trophy 2025: भारत ने रिकॉर्ड तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली है

India Vs New Zealand Champions Trophy FINAL 2025: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले के कमाल और स्पिनरों के धमाल के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को रविवार (10 मार्च) को फाइनल में चार विकेट से हराकर रिकॉर्ड तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस मैच से पहले रोहित के संन्यास की अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन उन्होंने अपने चिर परिचित फॉर्म में लौटकर आलोचकों के मुंह बंद कर दिए। उनकी कप्तानी में यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारत ने दूसरा ICC खिताब जीता। रोहित शर्मा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' से नवाजा गया। उनकी शानदार बल्लेबाजी की वजह से ही टीम ने रन चेज किया और फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को मात दी।

'प्लेयर ऑफ द मैच' मिलने पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह काफी अच्छा है। हमने पूरे टूर्नामेंट में बहुत अच्छी क्रिकेट खेली और हमें जीत मिली, जो शानदार अनुभव है। हमने इस खेल को जिस तरह से खेला, उससे मैं बहुत खुश हूं। यह मेरे लिए स्वाभाविक नहीं है, लेकिन यह कुछ ऐसा है, जो मैं वास्तव में करना चाहता था।

रोहित शर्मा ने कहा कि जब आप कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे होते हैं, तो आपको टीम के समर्थन की आवश्यकता होती है और मेरे साथ मेरी पूरी टीम थी। वहीं, न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी रचिन रविंद्र को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का ख‍िताब मिला।

रचिन रविंद्र ने कहा कि निश्चित रूप से यह कड़वा और मीठा दोनों है। हमने काफी बढ़िया क्रिकेट खेला। भारत को बधाई। यह सिर्फ इसलिए है कि हमें अच्छे विकेट पर खेलने का मौका मिला। मेरी मदद करने वाले सभी लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया। मुझे हमेशा गेंदबाजी करना पसंद है। सैंटनर हमेशा मुझे थोड़ा मज़ाक में कहते हैं कि मैं नेट्स में ज्यादा गेंदबाजी नहीं करता।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें