Get App

Delhi Blast: आंखों की रोशनी गई, सुनने की क्षमता भी खत्म...दिल्ली ब्लास्ट में कारोबारी की जिंदगी तबाह

Delhi Blast: दिल्ली के कारोबारी अंकुश शर्मा 10 नवंबर की शाम को अपने दोस्त के साथ लाल किले के पास स्थित गौरीशंकर मंदिर के दर्शन करने के लिए निकले थे। मंदिर पहुंचने से पहले ही वह लाल किले की रेड लाइट पर रुक गए। यहीं धीमी गति से चल रही एक कार में शक्तिशाली विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में 12 लोगों की जान चली गई। जबकि वह बुरी तरह घायल हो गए

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 10:10 PM
Delhi Blast: आंखों की रोशनी गई, सुनने की क्षमता भी खत्म...दिल्ली ब्लास्ट में कारोबारी की जिंदगी तबाह
Delhi Blast: दिल्ली विस्फोट के शिकार हुए अंकुश जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं

Delhi Car Blast: दिल्ली के कारोबारी 28 वर्षीय अंकुश शर्मा लालकिले के पास हुए शक्तिशाली विस्फोट में बुरी तरह से घायल हो गए है। इस समय वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। शर्मा एक ज्वेलरी व्यापारी हैं। वह दिल्ली के शाहदरा में अपने भैया-भाभी के साथ रहते हैं। 10 नवंबर की शाम को वह अपने दोस्त के साथ लाल किले के पास स्थित गौरीशंकर मंदिर के दर्शन करने के लिए निकले थे। मंदिर पहुंचने से पहले ही वह लाल किले की रेड लाइट पर रुक गए। यहीं लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धीमी गति से चल रही एक कार में शक्तिशाली विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में 12 लोगों की जान चली गई। जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए।

इस विस्फोट के शिकार हुए अंकुश जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। अंकुश शर्मा की भाभी रितु शर्मा ने लोकल18 से बातचीत में बताया, "सोमवार शाम गौरीशंकर मंदिर के दर्शन करने के लिए अंकुश अपने दोस्त के साथ निकले थे। अंकुश पेशे से एक ज्वेलरी व्यापारी हैं। उनके पिता सुधीर शर्मा प्राइवेट नौकरी करते हैं। जबकि मां मीनाक्षी शर्मा हाउस फाइफ है। उनके पति और अंकुश के बड़े भाई अंकित इस समय गुजरात गए हुए हैं। सोमवार शाम करीब 7 बजे अंकित के नंबर पर कॉल आया कि अंकुश बुरी तरह घायल हो गया है।"

रितु ने आगे कहा, "तब तक उन्होंने अंदाजा नहीं लगाया था कि लाल किले के बम धमाके में अंकुश घायल हुए हैं। उनको लगा शायद कोई सड़क हादसा हुआ है। लेकिन जब उन्होंने टीवी खोलकर देखा कि लाल किले पर बम धमाका हुआ है। तब पूरे परिवार वाले डर गए। सबके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। परिवार के सभी लोग तुरंत भागकर लोकनायक अस्पताल पहुंचे। वहां अंकुश खून से लथपथ पड़े हुए थे।"

उन्होंने आगे बताया, "वे कुछ बोल नहीं पा रहे थे। यह देखकर सभी डर गए। तब से लेकर अब तक जब भी अंकुश को होश आता है, वह सिर्फ दर्द से चिल्ला रहे हैं।  कुछ भी बोल नहीं रहे हैं...शरीर में कोई हरकत नहीं है। एक आंख पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। शरीर पूरा जल चुका है। जबड़ा भी टूट चुका है। आंखों की सर्जरी कराई जाएगी।" रीता शर्मा ने बताया कि अंकुश की हालत देखकर उन्हें बहुत डर लग रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें