Raid in Jammu and Kashmir: दिल्ली में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार (12 नवंबर) को आतंकी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी। घाटी में जमात-ए-इस्लामी (JEI) समेत प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े लगभग 500 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विश्वसनीय खुफिया सूचनाओं पर ये छापेमारी की गई। इनसे संकेत मिलता है कि जेईआई से जुड़े तत्व विभिन्न मोर्चों पर अपनी गतिविधियों को फिर से शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं।
