Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav NOVEMBER 13, 2025 / 12:27 PM IST

Stock Market Live Update: सेंसेक्स 360 अंक चढ़ा, निफ्टी 26000 के आसपास, नए रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी बैंक

Stock Market Live Update: Asian Paints, Tata Steel, Hindalco, Bajaj Finserv, Jio Financial निफ्टी का टॉप गेनर रहा। ONGC, SBI Life Insurance, Max Healthcare, Kotak Mahindra Bank, TCS निफ्टी का टॉप लूजर रहा। मेटल इंडेक्स 1 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.7 फीसदी चढ़ा। बीएसई का मिड-स्मॉलकैप इंडेक्स की सपाट चाल रहा

Stock Market Live Update: कल की तूफानी तेजी के बाद बाजार में आज कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा हल्के दबाव के साथ निफ्टी 25900 के नीचे आया। बैंक निफ्टी में हल्की मजबूती देखने को मिला। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी फ्लैट कारोबार कर रहा। इस बीच मेटल और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। दोनों इंडेक्स एक से डेढ़ परसेंट मजबूत हुआ। करीब 4 परसेंट चढ़कर FNO के टॉप गेनर्स म

Stock Market LIVE Updates:2025 में GDP ग्रोथ बिना बदलाव के 7.0% अनुमान है
Stock Market LIVE Updates:2025 में GDP ग्रोथ बिना बदलाव के 7.0% अनुमान है
NOVEMBER 13, 2025 / 12:24 PM IST

MOODY'S ON INDIA: 2025 में GDP ग्रोथ बिना बदलाव के 7.0% अनुमान

2025 में GDP ग्रोथ बिना बदलाव के 7.0% अनुमान है जबकि 2026 में GDP ग्रोथ बिना बदलाव के 6.4% और 2027 में GDP ग्रोथ बिना बदलाव के 6.5% अनुमान है। 2025 में CPI महंगाई 2.8% रहने का अनुमान रहा। 2026 में CPI महंगाई 3.5% और 2026 में CPI महंगाई 3.5% रहने का अनुमान है। घरेलू मांग बढ़ने से ग्रोथ को मदद मिलेगा। मूडीज ने कहा कि एक्सपोर्ट डाइवर्सिफिकेशन से ग्रोथ को मदद मिलेगा जबकि कैपिटल खर्च पर निजी सेक्टर का सतर्क नजरिया है।

    NOVEMBER 13, 2025 / 12:17 PM IST

    Stock Market Live Update: TCS ने ईस्ट अफ्रीका में क्लाउड इंफ्रा मजबूत करने के लिए पार्टनरशिप करार किया

    ईस्ट अफ्रीका में क्लाउड इंफ्रा मजबूत करने के लिए पार्टनरशिप करार किया है। Sybyl, iXAfrica के साथ पार्टनरशिप करार किया है।

      NOVEMBER 13, 2025 / 12:07 PM IST

      Stock Market Live Update: TATA STEEL पर मॉर्गन स्टैनली की राय

      मॉर्गन स्टैनली ने टाटा स्टील की Overweight रेटिंग दी है और स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस 200 रुपये है। स्टैंडअलोन EBITDA अनुमान से ज्यादा है जबकि कंसो EBITDA अनुमान से 6% ज्यादा है। FX के असर के चलते तिमाही आधार पर नेट कर्ज में बढ़ोतरी हुई।

        NOVEMBER 13, 2025 / 12:06 PM IST

        Stock Market Live Update: ASIAN PAINTS पर जेफरीज की राय

        जेफरीज ने एशियन पेंट्स पर खरीदारी की राय दी है। इसके लिए खरीदारी की राय दी है और 3,300 रुपये का टारगेट दिया है। घरेलू वॉल्यूम में डबल डिजिट ग्रोथ के साथ मार्केट शेयर बढ़ा। ब्रांन्ड में इन्वेस्टमेंट से वॉल्यूम ग्रोथ को सपोर्ट मिला।

          NOVEMBER 13, 2025 / 12:04 PM IST

          Stock Market Live Update: सेंसेक्स 300 अंक ऊपर, निफ्टी 26000 के आसपास

          सेंसेक्स 308.23 अंक या 0.36 प्रतिशत बढ़कर 84,774.74 पर और निफ्टी 93.50 अंक या 0.36 प्रतिशत बढ़कर 25,969.30 पर पहुँच गया। लगभग 1923 शेयरों में तेजी आई, 1701 शेयरों में गिरावट आई और 163 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

            NOVEMBER 13, 2025 / 11:40 AM IST

            Stock Market Live Update:कोचिन शिपयार्ड का शेयर 8% टूटा

            कोचिन शिपयार्ड के शेयरों में गुरुवार को 8% तक की तेज गिरावट देखी गई। सितंबर तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 43% घटकर 107.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 189 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 13% की गिरावट दर्ज की गई और यह घटकर ₹951 करोड़ रह गया। जबकि कोटक सिक्योरिटीज जैसे ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनी के रेवेन्यू में 10% की सालाना ग्रोथ रहने की उम्मीद जताई थी।

              NOVEMBER 13, 2025 / 11:15 AM IST

              Stock Market Live Update:सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत पिछले 15 हफ़्तों में सबसे ज़्यादा बढ़ी

              सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज का शेयर 39.75 रुपये या 3.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,070.10 रुपये पर बंद हुआ। इसने 1,074.00 रुपये का उच्चतम और 1,014.70 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ। इसमें 3,186 शेयरों का कारोबार हुआ, जबकि इसके पाँच दिवसीय औसत 7,607 शेयरों का कारोबार हुआ, जो -58.12 प्रतिशत की गिरावट है।पिछले कारोबारी सत्र में, शेयर 2.12 प्रतिशत या 22.30 रुपये की गिरावट के साथ 1,030.35 रुपये पर बंद हुआ था।

                NOVEMBER 13, 2025 / 11:02 AM IST

                Stock Market Live Update: इंडसइंड बैंक में क्रिमिनल गड़बड़ी के कोई सबूत नहीं, शेयर 2% चढ़ा

                CNBC-TV18 की EXCLUSIVE खबर के मुताबिक इंडसइंड बैंक में क्रिमिनल गड़बड़ी के कोई सबूत नहीं मिले। मुंबई पुलिस EOW का बयान लिया। 1950 करोड़ रुपये का मामला अकाउंटिंग ERROR है । कंपनी के किसी पूर्व सीनियर अधिकारी के खिलाफ गड़बड़ी के सबूत नहीं मिले । । शेयर करीब 2 परसेंट ऊपर चढ़ा।

                  NOVEMBER 13, 2025 / 10:52 AM IST

                  Stock Market Live Update: सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स रिसर्च एनालिस्ट,धुपेश धमेजा की इंडेक्स पर राय

                  सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स रिसर्च एनालिस्ट,धुपेश धमेजा की राय है कि तकनीकी नजरिए से निफ्टी अपने 10- और 20-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) से ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा पिछले रेजिस्टेंस जोन नए सपोर्ट स्तरों में बदल रहे हैं। 25,700-25,780 के गैप-सपोर्ट रेंज से ऊपर बने रहने पर बाजार का शॉर्ट टर्म सेंटीमेंट मजबूत होगा और मौजूदा तेजी के दौर को सपोर्ट मिलेगा। जब तक निफ्टी 25,700-25,650 के ऊपर बना रहता है, तब तक ट्रेडरों के लिए गिरावट पर खरीदारी की रणनीति कारगर रहेगी। निफ्टी के लिए ऊपर की ओर 25,950 के आसपास तत्काल रेजिस्टेंस है। इस लेवल के पार जाने पर निफ्टी में नई तेजी आ सकती है। इसके विपरीत,अगर बिहार चुनाव के नतीजों से कोई झटका लगता है तो 25,650 से नीचे का स्तर गिरावट बढ़ा सकता है।

                    NOVEMBER 13, 2025 / 10:30 AM IST

                    Stock Market Live Update:Data Patterns का शेयर 9% चढ़ा

                    रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी डेटा पैटर्न्स लिमिटेड के सितंबर तिमाही के शानदार नतीजों के बाद गुरुवार 14 नवंबर को इसके शेयरों में 9% तक की बढ़ोतरी हुई। कंपनी का राजस्व साल-दर-साल 3.4 गुना बढ़कर ₹91 करोड़ से ₹307 करोड़ हो गया, जो 37% की वृद्धि के अनुमान से कहीं ज़्यादा है।

                    EBITDA दोगुना होकर ₹68 करोड़ हो गया, जबकि शुद्ध लाभ साल-दर-साल 62% बढ़ा, जो 22% की वृद्धि के अनुमान से भी ज़्यादा है।

                      NOVEMBER 13, 2025 / 10:27 AM IST

                      Stock Market Live Update:नतीजों के दम पर प्रेस्टीज, होनासा भागे

                      अच्छे नतीजों से प्रेस्टीज एस्टेट चला। शेयर करीब 4 परसेंट चढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ। वहीं रिजल्ट के दम पर डेटा पैटर्न रहा। नजारा टेक और होनासा कंज्यूमर 5-8 परसेंट दौड़े, लेकिन कमजोर Q2 के चलते कोचीन शिपयार्ड और IRCON 3-4 परसेंट टूटे।

                        NOVEMBER 13, 2025 / 10:22 AM IST

                        Stock Market Live Update:बाजार में कंसोलिडेशन का मूड

                        कल की तूफानी तेजी के बाद बाजार में आज कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा हल्के दबाव के साथ निफ्टी 25900 के नीचे आया। बैंक निफ्टी में हल्की मजबूती देखने को मिला। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी फ्लैट कारोबार कर रहा।

                          NOVEMBER 13, 2025 / 10:22 AM IST

                          Stock Market Live Update:मेटल और रियल्टी में सबसे ज्यादा तेजी

                          मेटल और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। दोनों इंडेक्स एक से डेढ़ परसेंट मजबूत हुआ। करीब 4 परसेंट चढ़कर FNO के टॉप गेनर्स में हिंदुस्तान जिंक शुमार हुआ। साथ ही कैपिटल मार्केट और चुनिंदा ऑटो में खरीदारी देखने को मिला। लेकिन IT और FMCG शेयरों पर दबाव रहा।

                            NOVEMBER 13, 2025 / 9:52 AM IST

                            Stock Market Live Update:कॉस्मो फर्स्ट ने फिल्मैक्स कॉर्पोरेशन के साथ संयुक्त उद्यम स्थापित किया

                            कंपनी ने दक्षिण कोरियाई फिल्म और रसायन कंपनी फिल्मैक्स कॉर्पोरेशन के साथ एक रणनीतिक 50:50 संयुक्त उद्यम स्थापित किया है। यह नई इकाई दक्षिण कोरियाई बाजार में कॉस्मो फर्स्ट के कई व्यावसायिक क्षेत्रों को संयुक्त रूप से पेश और विस्तारित करेगी, साथ ही कॉस्मो फर्स्ट की विभिन्न अंतरराष्ट्रीय शाखाओं के माध्यम से फिल्मैक्स के उत्पादों का वैश्विक स्तर पर विस्तार भी करेगी।

                              NOVEMBER 13, 2025 / 9:45 AM IST

                              Stock Market Live Update:बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स ने शेफ़लर इंडिया के 24,722 शेयर खरीदे

                              बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स ने कॉप्थॉल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट से 10.1 करोड़ रुपये में शेफ़लर इंडिया के 24,722 शेयर 4,105.65 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदे। पिछले कारोबारी सत्र में शेयर 2.20 प्रतिशत या 89.65 रुपये की बढ़त के साथ 4,164.90 रुपये पर बंद हुआ था।

                              शेयर ने 7 अक्टूबर, 2025 और 17 फ़रवरी, 2025 को क्रमशः 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 4,392.85 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 2,836.55 रुपये को छुआ।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 5.19 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 46.83 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                NOVEMBER 13, 2025 / 9:34 AM IST

                                Stock Market Live Update: बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स ने ग्रो के 14.91 लाख शेयर खरीदे

                                बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स ने यूबीएस एजी से बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स (ग्रो) के 14.91 लाख शेयर 122 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदे, जिनकी कुल कीमत 18.19 करोड़ रुपये है।

                                  NOVEMBER 13, 2025 / 9:18 AM IST

                                  Stock Market Live Update:बाजार में दिखा दबाव

                                  बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 54.74 अंक या 0.06 प्रतिशत बढ़कर 84,414.78 पर और निफ्टी 18.40 अंक या0.08 प्रतिशत गिरकर 25,853.65 पर बंद हुआ।

                                    NOVEMBER 13, 2025 / 9:06 AM IST

                                    Stock Market Live Update:प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली चाल

                                    भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों में शुरुआती सत्र में मिला-जुला कारोबार हो रहा है।सेंसेक्स 131.69 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 84,598.20 पर और निफ्टी 77.60 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 25,798.20 पर बंद हुआ।

                                      NOVEMBER 13, 2025 / 9:00 AM IST

                                      Stock Market Live Update:एक्सपोर्ट्स को 45,000 करोड़ रुपये का पैकेज

                                      टेक्सटाइल, लेदर, ज्वेलरी जैसे एक्सपोर्ट ओरिएंटेड सेक्टर को 45000 करोड़ का बोनांजा मिला। सरकार ने राहत पैकेज का एलान किया। एक्सपोर्ट प्रोमोशन मिशन के तहत 25000 करोड़ तो क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत 20000 करोड़ दिए जाएंग।

                                        NOVEMBER 13, 2025 / 8:56 AM IST

                                        Stock Market Live Update: Varanium Capital Advisorsने नमो ई-वेस्ट मैनेजमेंट और सहस्रा इलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशंस में हिस्सेदारी खरीदी

                                        वरेनियम कैपिटल एडवाइजर्स ने नमो ई-वेस्ट में 2.76 लाख शेयर (चुकता इक्विटी के 1.2% के बराबर) 224.6 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे, जिनकी कुल कीमत 6.2 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, सहस्रा इलेक्ट्रॉनिक में 1.68 लाख शेयर (0.67% हिस्सेदारी के बराबर) 359.17 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे, जिनकी कुल कीमत 6.03 करोड़ रुपये है।

                                          NOVEMBER 13, 2025 / 8:55 AM IST

                                          Stock Market Live Update:क्रूड में तेज गिरावट

                                          सप्लाई बढ़ने के OPEC के अनुमान से क्रूड में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। भाव करीब 4% फिसलकर 63 डॉलर के नीचे आए। उधर अमेरिका में शटडाउन खत्म होने से सोना 2% चढ़कर 4200 डॉलर के करीब पहुंचा। चांदी में भी 4% का उछाल दिखा।

                                            NOVEMBER 13, 2025 / 8:53 AM IST

                                            Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                            पहला सपोर्ट 25,800-25,850 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,700-25,750 पर है। 25,750 तक की हर गिरावट को खरीदें, SL- 25,650 पर लगाए। अभी के लिए निफ्टी में कोई शॉर्ट ट्रेड नहीं। मुनाफावसूली और शॉर्ट करने में बड़ा फर्क होता है। पहला रजिस्टेंस 25,950-26.050 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 26,050-26,150 पर है।

                                              NOVEMBER 13, 2025 / 8:53 AM IST

                                              Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                              बैंक निफ्टी इस समय ऑल टाइम हाई के डर का शिकार है। ऑल टाइम हाई के करीब काफी रजिस्टेंस है। 57,500-57,800 बेस्ट एंट्री जोन रहेगा। 57,500 के नीचे बैंक निफ्टी कमजोर होगा। 58,400-58,600 काफी मजबूत रजिस्टेंस है। 58,600 के ऊपर निकले तो 59,500-60,000 के लक्ष्य होंगे।

                                                NOVEMBER 13, 2025 / 8:46 AM IST

                                                Stock Market Live Update:Societe Generale ने भारतीय स्टेट बैंक के 1.14 लाख शेयर खरीदे

                                                सोसाइटी जनरल ने बोफा सिक्योरिटीज यूरोप एसए से 953.3 रुपये प्रति शेयर की दर से 10.89 करोड़ रुपये में भारतीय स्टेट बैंक के 1.14 लाख शेयर खरीदे। पिछले कारोबारी सत्र में, शेयर 0.42 प्रतिशत या 4.05 रुपये की बढ़त के साथ 957.35 रुपये पर बंद हुआ था।

                                                शेयर ने क्रमशः 06 नवंबर, 2025 और 03 मार्च, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 971.15 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 679.65 रुपये को छुआ।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 1.42 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 40.86 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                  NOVEMBER 13, 2025 / 8:45 AM IST

                                                  Stock Market Live Update: जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के वीके विजयकुमार की राय

                                                  जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के वीके विजयकुमार का कहना है भारत-अमेरिका व्यापार समझौते के जल्द ही संपन्न होने और एग्ज़िट पोल में बिहार में एनडीए की निर्णायक जीत के संकेत मिलने की ख़बरों से बाज़ार का सेंटीमेंट बेहतर हु है। इससे तेज़ी तो बढ़ेगी, लेकिन यह बाज़ार में निर्णायक बढ़त और लगातार तेज़ी कायम रहने के लिए पर्याप्त नहीं है।

                                                    NOVEMBER 13, 2025 / 8:45 AM IST

                                                    Stock Market Live Update: जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रेटेजिस्ट आनंद जेम्स की राय

                                                    जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रेटेजिस्ट आनंद जेम्स ने कहा कि आज के कारोबारी सत्र की शुरुआत में कुछ अनिश्चितताओं के बावजूद बाजार मजबूत उछाल के साथ 25,650 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। अब निफ्टी 25,850-25,980 के टारगेट की ओर बढ़ रहा है। हालांकि, 25,726 के आसपास कुछ रेजिस्टेंस की उम्मीद है। इस स्तर से ऊपर बने रहने में कामयाब न होने या 25,630 से नीचे गिरने पर बढ़त थम सकती है । नीचे की तरफ इसके लिए 25,200 और 25,088 पर अहम सपोर्ट हैं।

                                                      NOVEMBER 13, 2025 / 8:43 AM IST

                                                      Stock Market Live Update:LKP Securities के रूपक डे की राय

                                                      LKP Securities के रूपक डे का मानना है कि शॉर्ट टर्म में बाजार की सेंटिमेंट पॉजिटिव रहेगी। उनके अनुसार, Nifty 26,000 का स्तर टेस्ट कर सकता है, जबकि सपोर्ट 25,700 पर है।

                                                        NOVEMBER 13, 2025 / 8:42 AM IST

                                                        Stock Market Live Update:HDFC Securities के नागराज शेट्टी की राय

                                                        HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि Nifty का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव है। उन्होंने बताया कि इंडेक्स के अगले टारगेट 26,100 से 26,200 के बीच हैं, जबकि तुरंत सपोर्ट 25,700 के पास देखा जा सकता है।

                                                          NOVEMBER 13, 2025 / 8:32 AM IST

                                                          Stock Market Live Update:डॉव जोन्स इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ

                                                          वॉल स्ट्रीट के मुख्य सूचकांक बुधवार को मिले-जुले रहे। डॉव जोन्स इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक में गिरावट दर्ज की गई। निवेशकों ने महंगे तकनीकी शेयरों से दूरी बनाकर ऐतिहासिक अमेरिकी सरकारी शटडाउन के संभावित अंत पर ध्यान केंद्रित किया।एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.06% चढ़कर 6,850.92 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.26% गिरकर 23,406.46 अंक पर बंद हुआ, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.68% बढ़कर 48,254.82 अंक पर बंद हुआ।

                                                            NOVEMBER 13, 2025 / 8:31 AM IST

                                                            Stock Market Live Update आइनॉक्स विंड को 100 मेगावाट का ऑर्डर मिला

                                                            आइनॉक्स विंड को एक अग्रणी हरित ऊर्जा परिवर्तन प्लेटफ़ॉर्म से 100 मेगावाट उपकरण आपूर्ति का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर गुजरात में ग्राहक द्वारा विकसित की जा रही परियोजनाओं के लिए IWL के अत्याधुनिक 3.3 मेगावाट टर्बाइनों की आपूर्ति के लिए है।इसके अतिरिक्त, IWL परियोजना के लिए सीमित दायरे वाली EPC के साथ-साथ टर्बाइनों के चालू होने के बाद बहु-वर्षीय संचालन एवं रखरखाव (O&M) सेवाएँ भी प्रदान करेगा।

                                                              NOVEMBER 13, 2025 / 8:31 AM IST

                                                              Stock Market Live Update:हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, एल्केम लैबोरेटरीज सहित अन्य कंपनियां आज अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी

                                                              हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, एल्केम लैबोरेटरीज, इप्का लैबोरेटरीज, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी, वोल्टास, अपोलो टायर्स, भारत डायनेमिक्स, दिलीप बिल्डकॉन, जीएमआर एयरपोर्ट्स, जुबिलेंट फूडवर्क्स, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, मुथूट फाइनेंस, एनबीसीसी (इंडिया), न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, ओर्कला इंडिया, पेज इंडस्ट्रीज, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स और टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस आज अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी।

                                                                NOVEMBER 13, 2025 / 8:30 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: ल्यूपिन को अपने औरंगाबाद (सीएसएन) संयंत्र के लिए यूएसएफडीए से ईआईआर प्राप्त हुआ

                                                                ल्यूपिन को अपने छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) संयंत्र के लिए 1 सितंबर से 5 सितंबर, 2025 तक उत्पाद-विशिष्ट पूर्व-अनुमोदन निरीक्षण के बाद, संयुक्त राज्य अमेरिका खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट (ईआईआर) प्राप्त हुई है।

                                                                  NOVEMBER 13, 2025 / 8:30 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: IGL का मुनाफा बढ़ा, मार्जिन पर दबाव

                                                                  दूसरी तिमाही में IGL का मुनाफा साढ़े चार परसेंट बढ़ा। रेवेन्यू में भी हल्की बढ़त देखने को मिली। लेकिन मार्जिन पर दबाव दिखा। वहीं IRCTC का प्रॉफिट 11% बढ़त देखने को मिली। मार्जिन में भी मामूली सुधार हुआ।

                                                                    NOVEMBER 13, 2025 / 8:29 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update:टाटा स्टील का मुनाफा 4 गुना से ज्यादा बढ़ा

                                                                    टाटा स्टील के नतीजे दूसरी तिमाही में अनुमान से अच्छे रहे। कंपनी का मुनाफा 4 गुना से ज्यादा बढ़ा । रेवेन्यू में 9 परसेंट की बढ़ोतरी की। वहीं मार्जिन में भी 4 परसेंट की ग्रोथ रही।

                                                                      NOVEMBER 13, 2025 / 8:27 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: लायन ने एआई-संचालित परिवर्तन और व्यावसायिक विकास को गति देने के लिए टीसीएस का चयन किया

                                                                      लायन ने अपने सूचना प्रौद्योगिकी परिदृश्य के प्रबंधन और परिवर्तन के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का चयन किया है। इस सहयोग के माध्यम से, टीसीएस बेहतर परिणामों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग करके एक स्केलेबल ऑपरेटिंग मॉडल और सेवा वितरण स्वचालन को अपनाकर लायन की परिचालन लचीलापन और उत्पादकता बढ़ाने में मदद करेगी।

                                                                        NOVEMBER 13, 2025 / 8:25 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update:LKP Securities के रूपक डे की राय

                                                                        LKP Securities के रूपक डे का मानना है कि शॉर्ट टर्म में बाजार की सेंटिमेंट पॉजिटिव रहेगी। उनके अनुसार, Nifty 26,000 का स्तर टेस्ट कर सकता है, जबकि सपोर्ट 25,700 पर है।

                                                                          NOVEMBER 13, 2025 / 8:24 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update:ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ी

                                                                          ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ी है। रिटेल महंगाई दर 10 साल के निचले स्तर पर पहुंची । अक्टूबर में महंगाई दर गिरकर 0.25% पर आई

                                                                            NOVEMBER 13, 2025 / 8:22 AM IST

                                                                            मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                            सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।