स्कूल के दिनों में ज्यादातर लोग गणित से डरते थे या इसे बोरिंग समझते थे, लेकिन आज गूगल ने इसी विषय को एक नए और मजेदार अंदाज में पेश कर सबको चौंका दिया। बुधवार को सर्च इंजन दिग्गज Google ने अपने होमपेज पर क्वाड्रेटिक इक्वेशन (Quadratic Equation) पर आधारित एक खास और क्रिएटिव डूडल (Doodle) जारी किया। ये डूडल गणित की उस बुनियादी इक्वेशन को समर्पित है जिसने दशकों से विज्ञान, इंजीनियरिंग और अर्थशास्त्र जैसे क्षेत्रों में अहम भूमिका निभाई है।
