Get App

Google Doodle: करोड़ों यूजर्स कर रहे थे बेताबी से सर्च, गूगल ने बनाया मजेदार डूडल!

Google Doodle: गूगल ने बुधवार को ऐसा डूडल लॉन्च किया है, जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। पहली नजर में ये एक मजेदार एनिमेशन लगता है, लेकिन इसके पीछे छिपा है गणित की दुनिया से जुड़ा एक बड़ा रहस्य। जानिए, आखिर किस खास फॉर्मूले को समर्पित है गूगल का नया डूडल

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 8:31 AM
Google Doodle: करोड़ों यूजर्स कर रहे थे बेताबी से सर्च, गूगल ने बनाया मजेदार डूडल!
Google Doodle: भारत में ये डूडल 12 नवंबर को लाइव किया गया। इसमें ‘Google’ शब्द को बेहद क्रिएटिव तरीके से डिजाइन किया गया है।

स्कूल के दिनों में ज्यादातर लोग गणित से डरते थे या इसे बोरिंग समझते थे, लेकिन आज गूगल ने इसी विषय को एक नए और मजेदार अंदाज में पेश कर सबको चौंका दिया। बुधवार को सर्च इंजन दिग्गज Google ने अपने होमपेज पर क्वाड्रेटिक इक्वेशन (Quadratic Equation) पर आधारित एक खास और क्रिएटिव डूडल (Doodle) जारी किया। ये डूडल गणित की उस बुनियादी इक्वेशन को समर्पित है जिसने दशकों से विज्ञान, इंजीनियरिंग और अर्थशास्त्र जैसे क्षेत्रों में अहम भूमिका निभाई है।

गूगल का ये कदम गणित को सिर्फ संख्याओं तक सीमित न रखकर उसे मजेदार और इंटरएक्टिव तरीके से देखने की प्रेरणा देता है। इस डूडल के जरिए गूगल ने एक बार फिर साबित किया है कि ज्ञान को कला और रचनात्मकता के माध्यम से भी खूबसूरती से पेश किया जा सकता है।

क्वाड्रेटिक इक्वेशन को क्यों दिया गया यह सम्मान?

गूगल के मुताबिक, क्वाड्रेटिक इक्वेशन उन मैथ टॉपिक्स में से एक है जिसे लोग उसके सर्च इंजन पर सबसे ज्यादा खोजते हैं। ये वही फॉर्मूला है जिसने दशकों से इंजीनियरिंग, अर्थशास्त्र और विज्ञान जैसे क्षेत्रों की बुनियाद मजबूत की है। गूगल का यह कदम न सिर्फ इस समीकरण की अहमियत बताने के लिए है, बल्कि छात्रों और गणित प्रेमियों को इसके व्यावहारिक उपयोग की याद दिलाने के लिए भी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें