Shadi Shopping Tips: शादी की शॉपिंग का काम किसी पहाड़ चढ़ने से कम नहीं होता। शादी जिंदगी में एक ही बार होती हैं, इसलिए इसमें जहां सब हर चीज एकदमपरफेक्ट और क्लासी चाहते हैं। वहीं, हर कदम पर ओवर बजट होने का खतरा हर समय बना रहता है। शादी में हल्दी-मेहंदी, संगीत, बारात, रिसेप्शन जैसे कितने फंक्शन होते हैं। सबकी अलग ड्रेस, उनकी मैचिंग ज्वेलरी, मेकअप और फुटवेयर। सब मिलकर शादी के खर्चे को चार से ज्यादा चांद लगाने का दम रखते हैं। इसलिए सही प्लालिंग होना बहुत जरूरी होती है। ऐसी परेशानी से अगर आप भी बचना चाहती हैं तो यहां बताई जा रही टिप्स आपके काम आ सकती हैं। आइए जानें क्या हैं ये टिप्स
