Get App

Groww Shares: दो दिन में ही 46% चढ़ गया Groww का शेयर, मार्केट वैल्यू ₹1 लाख करोड़ के करीब

Groww Share Price: ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलेनियर्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को लिस्टिंग के दूसरे दिन भी जोरदार उछाल देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 15% तक उछल गए। इस तेजी के साथ ही कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन अब लगभग 90,000 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 12:57 PM
Groww Shares: दो दिन में ही 46% चढ़ गया Groww का शेयर, मार्केट वैल्यू ₹1 लाख करोड़ के करीब
Groww Share Price: ग्रो के शेयर 100 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 12% के प्रीमियम पर लिस्ट हुए

Groww Share Price: ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलेनियर्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को लिस्टिंग के दूसरे दिन भी जोरदार उछाल देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 15% तक उछल गए। इस तेजी के साथ ही कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन अब लगभग 90,000 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।

ग्रो देश का सबसे बड़ा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है। कंपनी के शेयर एक दिन पहले बुधवार 12 नवंबर को शानदार लिस्टिंग के साथ शेयर बाजारों में उतरे थे। इसके शेयर 100 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 12% के प्रीमियम पर लिस्ट हुए और कारोबार के अंत में यह 30% की बढ़त के साथ बंद हुआ। गुरुवार को यह तेजी और आगे बढ़ी और दो दिनों में शेयर का भाव अब 46% बढ़कर 150.31 रुपये के स्तर तक पहुंच गया।

दो दिन की जबरदस्त रैली

Groww के शेयरों में पिछले दो कारोबारी दिनों में निवेशकों ने जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई है। बुधवार को लिस्टिंग के दिन इसके 52.4 करोड़ शेयरों की ट्रेडिंग हुई और उसकी कुल वैल्यू 6,400 करोड़ रुपये से अधिक रही। वहीं गुरुवार सुबह पहले दो घंटों में ही 20 करोड़ शेयर का लेनदेन देखा गया, जिसकी वैल्यू लगभग 2,800 करोड़ रुपये रही थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें