पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर उकसाऊ बयान देकर तनाव को हवा दी है। उन्होंने दावा किया है कि उनका देश दो मोर्चों पर युद्ध लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। पूर्वी सीमा पर भारत के खिलाफ और पश्चिमी सीमा पर तालिबान के खिलाफ। आसिफ ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा, “हम दो मोर्चों पर जंग के लिए तैयार हैं। अल्लाह ने पहले राउंड में हमारी मदद की थी, और दूसरे राउंड में भी करेगा।”
