Get App

भारत-तालिबान दोनों से जंग लड़ने के लिए तैयार, अल्लाह करेगा मदद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर उकसाऊ बयान देकर तनाव को हवा दी है। उन्होंने दावा किया है कि उनका देश दो मोर्चों पर युद्ध लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। पूर्वी सीमा पर भारत के खिलाफ और पश्चिमी सीमा पर तालिबान के खिलाफ। आसिफ ने कहा, “हम दो मोर्चों पर जंग के लिए तैयार हैं। अल्लाह ने पहले राउंड में हमारी मदद की थी, और दूसरे राउंड में भी करेगा।”

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 2:24 PM
भारत-तालिबान दोनों से जंग लड़ने के लिए तैयार, अल्लाह करेगा मदद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस्लामाबाद में हुए धमाके को “काबुल से आया संदेश” बताया है

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर उकसाऊ बयान देकर तनाव को हवा दी है। उन्होंने दावा किया है कि उनका देश दो मोर्चों पर युद्ध लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। पूर्वी सीमा पर भारत के खिलाफ और पश्चिमी सीमा पर तालिबान के खिलाफ। आसिफ ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा, “हम दो मोर्चों पर जंग के लिए तैयार हैं। अल्लाह ने पहले राउंड में हमारी मदद की थी, और दूसरे राउंड में भी करेगा।”

इस्लामाबाद धमाके के बाद बढ़ा विवाद

आसिफ का यह बयान इस्लामाबाद में हुए एक आत्मघाती हमले के बाद आया है, जिसमें 12 लोगों की मौत और 36 घायल हुए। इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली थी। हमले के बाद पाकिस्तान में सरकार की “कट्टरपंथियों से सुलह की नीति” पर सवाल उठने लगे हैं।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को नेशनल असेंबली में कहा कि इन हमलों के पीछे “विदेशी हाथ” हैं। उन्होंने दावा किया कि “भारत और अफगानिस्तान दोनों ऐसे हमलों को समर्थन दे रहे हैं, और अब हमारे पास इसके सबूत हैं।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें