अमेरिकी लॉ मेकर्स ने एक अस्थायी स्पेंडिंग बिल पास कर दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कांग्रेस के डेमोक्रेट्स के बीच 6 हफ्ते से चल रहा टकराव खत्म होने की कगार पर है और अब अमेरिकी सरकारी विभागों में इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन खत्म होने वाला है। इस शटडाउन के चलते अमेरिका में कई अहम आंकड़े जारी होने में देरी हुई, उड़ानें बाधित हुईं, लाखों लोगों के लिए खाद्य सहायता में देरी हुई। हालांकि कामकाज को पूरी तरह से फिर शुरू होने में अभी भी कई दिन लग सकते हैं।
