Get App

अमेरिकी सरकार का सबसे लंबा शटडाउन होगा खत्म, अस्थायी स्पेंडिंग बिल पास

कांग्रेस के बजट कार्यालय ने पिछले महीने अनुमान लगाया था कि छह हफ्ते के सरकारी बंद से चालू तिमाही में रियल जीडीपी ग्रोथ रेट में 1.5 प्रतिशत अंकों की कमी आएगी। सरकारी शटडाउन के कारण अक्टूबर की रोजगार और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक रिपोर्ट जारी होने की संभावना नहीं है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 9:59 AM
अमेरिकी सरकार का सबसे लंबा शटडाउन होगा खत्म, अस्थायी स्पेंडिंग बिल पास

अमेरिकी लॉ मेकर्स ने एक अस्थायी स्पेंडिंग बिल पास कर दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कांग्रेस के डेमोक्रेट्स के बीच 6 हफ्ते से चल रहा टकराव खत्म होने की कगार पर है और अब अमेरिकी सरकारी विभागों में इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन खत्म होने वाला है। इस शटडाउन के चलते अमेरिका में कई अहम आंकड़े जारी होने में देरी हुई, उड़ानें बाधित हुईं, लाखों लोगों के लिए खाद्य सहायता में देरी हुई। हालांकि कामकाज को पूरी तरह से फिर शुरू होने में अभी भी कई दिन लग सकते हैं।

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप बुधवार रात खर्च पैकेज पर साइन करेंगे, जिससे शटडाउन औपचारिक रूप से खत्म हो जाएगा। इस शटडाउन से अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है। कांग्रेस के बजट कार्यालय ने पिछले महीने अनुमान लगाया था कि छह हफ्ते के सरकारी बंद से चालू तिमाही में रियल जीडीपी ग्रोथ रेट में 1.5 प्रतिशत अंकों की कमी आएगी। अगले साल की शुरुआत में आधे से अधिक नुकसान की भरपाई हो सकती है, क्योंकि फेडरल प्रोग्राम्स फिर शुरू हो जाएंगे और सरकारी कर्मचारियों को पिछला वेतन मिल जाएगा।

उड़ान प्रतिबंध हटने के लिए रुकना होगा एक हफ्ते

अमेरिका में ट्रांसपोर्टेशन सेक्रेटरी सीन डफी का कहना है कि प्रमुख हवाई अड्डों पर उड़ान प्रतिबंध हटाने के लिए एक सप्ताह तक इंतजार करना पड़ेगा। फेडरल फूड स्टैंप प्रोग्राम के तहत आने वाले 4.2 करोड़ लो-इनकम अमेरिकियों में से कई को नवंबर के बेनिफिट नहीं मिले हैं। राज्यों का कहना है कि उन्हें अपनी लाभार्थी फाइलों को अपडेट करने और डेबिट कार्ड लोड करने के लिए एक हफ्ते तक का वक्त चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें