Islamabad Court Blast: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के उस समय होश उड़ गए जब एक पत्रकार ने बताया कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने इस्लामाबाद में हुए बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। दरअसल, इस दौरान वह अफगानिस्तान और भारत पर हालिया आतंकवादी हमलों में मदद करने का आरोप लगा रहे थे। उन्होंने काबुल विरोधी बयानबाजी करते हुए नई दिल्ली पर भी हमले में शामिल होने का आरोप लगा दिया। हालांकि, आसिफ को उस समय इस बात की जानकारी नहीं थी कि टीटीपी ने हमले की जिम्मेदारी ले ली है।
