Get App

Metal Stocks: एक-दो नहीं, चार वजहों से बढ़ी मेटल स्टॉक्स की चमक

Metal Stocks: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज उठा-पटक के बीच टाटा स्टील (Tata Steel) और हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) जैसे मेटल शेयरों की चमक बढ़ गई। इसकी चमक बढ़ने की एक-दो नहीं, चार अहम वजहें हैं। जानिए इन चार वजहों के बारे में जिसने मेटल स्टॉक्स की चमक बढ़ा दी और मेटल स्टॉक्स पर इन वजहों से क्या और कैसे असर पड़ा?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 2:07 PM
Metal Stocks: एक-दो नहीं, चार वजहों से बढ़ी मेटल स्टॉक्स की चमक
कम ब्याज दरों वाले माहौल में मेटल्स का परफॉरमेंस मजबूत रहता है।

Metal Stocks: घरेलू इक्विटी मार्केट में आज सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी और बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक दिन पहले तेज हलचल दिखी। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रेड और ग्रीन जोन में झूलते रहे। इन सबके बीच मेटल स्टॉक्स चमक उठे और इसे अमेरिका में गवर्नमेंट शटडाउन खत्म होने के साथ-साथ कुछ और वजहों से तगड़ा सपोर्ट मिला। हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc), वेदांता (Vedanta ), टाटा स्टील (Tata Steel) 3% तक उछल पड़े। निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.3% उछलकर 10,679 पर पहुंच गया। यहां मेटल स्टॉक्स में तेजी की चार अहम वजहों के बारे में बताया जा रहा है।

अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की संभावना

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के सर्वे में शामिल 80% इकनॉमिस्ट्स के मुताबिक कमजोर होते श्रम बाजार को सहारा देने के लिए फेड अगले महीने नीतिगत बैठक में ब्याज दरों में 25 बेसिस अंकों की कटौती कर सकता है जोकि पिछले महीने हुए सर्वे से थोड़ा ज्यादा है। कम ब्याज दरों वाले माहौल में मेटल्स का परफॉरमेंस मजबूत रहता है।

अमेरिका में अब तक का सबसे बड़ा शटडाउन बंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें