Metal Stocks: घरेलू इक्विटी मार्केट में आज सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी और बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक दिन पहले तेज हलचल दिखी। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रेड और ग्रीन जोन में झूलते रहे। इन सबके बीच मेटल स्टॉक्स चमक उठे और इसे अमेरिका में गवर्नमेंट शटडाउन खत्म होने के साथ-साथ कुछ और वजहों से तगड़ा सपोर्ट मिला। हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc), वेदांता (Vedanta ), टाटा स्टील (Tata Steel) 3% तक उछल पड़े। निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.3% उछलकर 10,679 पर पहुंच गया। यहां मेटल स्टॉक्स में तेजी की चार अहम वजहों के बारे में बताया जा रहा है।
