Paras Defence Q2 Results: पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज ने गुरुवार 13 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 50 फीसदी बढ़कर 21 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 14 करोड़ रुपये रहा था।
