Mahindra & Mahindra vs LIC: देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी और दिग्गज महिंद्रा ग्रुप की पैसेंजर और कॉमर्शियल वेईकल बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के टक्कर की जमीन तैयार हो चुकी है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने लाइफ इंश्योरेंस मार्केट में उतरने की तैयारी कर ली है और इसके बारे में एक्सचेंजों को आज जानकारी दी है। हालांकि अभी इसका शेयरों पर खास असर नहीं दिखा और फिलहाल बीएसई पर यह 0.36% की गिरावट के साथ ₹3739.90 (Mahindra & Mahindra Share Price) पर है। एक कारोबारी दिन पहले यह एक साल के रिकॉर्ड हाई ₹3780.20 पर पहुंचा था। कुछ महीने पहले 7 अप्रैल 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹2360.45 पर था।
Mahindra & Mahindra का क्या है पूरा प्लान?
एक्सचेंजों को भेजी गई जानकारी के मुताबिक महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मैनुलाइफ के साथ मिलकर एक ज्वाइंट वेंचर बनाने के लिए एग्रीमेंट किया है जिसमें दोनों की आधी-आधी हिस्सेदारी होगी। महिंद्रा कंपनी का प्लान ज्वाइंट वेंचर को गांवों और अर्द्ध-शहरी इलाकों में देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी बनाने का है। इसकी योजना शहरों में भी अपना कारोबार फैलाने का है। इस ज्वाइंट वेंचर पर नियामकीय मंजूरी की जरूरत पड़ेगी। यह मंजूरी मिलने के बाद महिंद्रा कंपनी और मैनुलाइफ भारत में अपने ज्वाइंट वेंचर का विस्तार करेंगी। बता दें कि दोनों कंपनियां पहले से ही महिंद्रा मैनुलाइफ इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट के नाम से इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म चला रही है जिसे वर्ष 2020 में लॉन्च किया गया था।
लाइफ इंश्योरेंस ज्वाइंट वेंचर में दोनों कंपनियां पहले 10 साल में ₹3600-₹3600 करोड़ का निवेश करेंगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा का कहना है कि पहले पांच वर्षों में दोनों ₹1350 करोड़ तक का निवेश कर सकती हैं। इस ज्वाइंट वेंचर का लक्ष्य वर्ष 2047 तक भारत में 'इंश्योरेंस फॉर ऑल' यानी 'सभी के लिए बीमा' विजन के तहत लॉन्ग-टर्म सेविंग्स और प्रोटेक्शन सॉल्यूशंस मुहैया कराने की है। दोनों कंपनियों को ज्वाइंट वेंचर के बोर्ड में दो डायरेक्टर्स को नियुक्त करने का हक रहेगा। महिंद्रा कंपनी को इस ज्वाइंट वेंचर के कैपिटल स्ट्रक्चर में किसी भी बदलाव को रोकने का अधिकार होगा, जिसमें दोनों साझेदारों के बीच सहमत हुए निवेश के अलावा नई इक्विटी निवेश भी शामिल है।
कितना बड़ा है भारत में लाइफ इंश्योरेंस मार्केट?
भारत में लाइफ इंश्योरेंस मार्केट तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस मार्केट का न्यू बिजनेस प्रीमियम $2000 करोड़ के पार पहुंच गया और पिछले पांच वर्षों से यह सालाना 12% की चक्रवृद्धि रफ्तार (CAGR) से बढ़ रहा है। हालांकि महिंद्रा एंड महिंद्रा का मानना है कि अभी भी देश में इंश्योरेंस की पहुंच सीमित है तो लॉन्ग-टर्म में ग्रोथ की मजबूत संभावनाएं हैं।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।