Asian Paints Share Price: एक कारोबारी दिन पहले एशियन पेंट्स ने सितंबर तिमाही के उम्मीद से बेहतर कारोबारी नतीजे जारी किए थे और आज इसके शेयर रॉकेट बन गए। ब्रोकरेज फर्मों जेफरीज और एचएसीबीसी ने इसका टारगेट प्राइस बढ़ाया तो निवेशक खरीदारी के लिए टूट पड़े। खरीदारी के इस माहौल में एशियन पेंट्स के शेयर आज 4% से अधिक उछलकर एक साल के नए हाई पर पहुंच गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में हैं। आज बीएसई पर यह 3.81% की बढ़त के साथ ₹2879.10 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.50% उछलकर एक साल के नए हाई ₹2898.20 तक पहुंचा था।
Asian Paints पर क्या है ब्रोकरेज फर्मों का रुझान?
जेफरीज ने एशियन पेंट्स का टारगेट प्राइस ₹2,900 से बढ़ाकर ₹3,300 कर दिया जोकि इसके शेयरों के लिए दूसरा सबसे बड़ा टारगेट है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि सितंबर तिमाही में घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ और मार्केट शेयर गेन काफी अहम रहा जिसे ब्रांड्स में निवेश, इनोवेशन और रीजनल एक्टिवेशन से सपोर्ट मिला। जेफरीज का मानना है कि कॉम्पटीशन तगड़ा बना हुआ है लेकिन पेंट का बिजनेस लॉन्ग-टर्म रिलेशनशिप का है और इसमें कंपनी मजबूत स्थिति में है। ब्रोकरेज फर्म ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है।
एचएसबीसी ने भी एशियन पेंट्स का टारगेट प्राइस ₹2,800 से बढ़ाकर ₹3,050 कर दिया। ब्रोकरेज फर्म ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। एचएसबीसी का मानना है कि कोर रिटेल डेकोरेटिव बिजनेस में रिकवरी के चलते सितंबर तिमाही में मार्जिन ने चौंका दिया और आगे भी ऐसा ही रुझान रहने वाला है।
सिटी ने भी इसका टारगेट प्राइस ₹2,150 से बढ़ाकर ₹2,250 कर दिया लेकिन सेल रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इस साल की दूसरी छमाही में ग्रोथ और मार्जिन में सुधार की संभावना है लेकिन इसकी बड़ी वजह लो बेस होगी, न कि कॉम्पटीशन की तीव्रता सुस्त होना।
गोल्डमैन सैक्स ने भी एशियन पेंट्स को ₹2500 के टारगेट प्राइस पर सेल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसके हालिया तिमाही नतीजे मजबूत रहे हैं लेकिन दूसरी छमाही में ग्रोथ को बनाए रखना बड़ी चुनौती होगी। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कॉम्पटीशन हाई रहने के बावजूद इसका ऑपरेटिंग मार्जिन 18%-20% की रेंज में रहने की उम्मीद है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
एशियन पेंट्स के शेयर 4 मार्च 2025 को ₹2125.00 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह आठ महीने में 36.39% उछलकर आज 13 नवंबर 2025 को ₹2898.20 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। अब आगे की बात करें तो इसे कवर करने वाले 38 एनालिस्ट्स में से 13 ने इसे खरीदारी, 7 ने होल्ड और 18 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹7256 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹4050 है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।