टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स (टीएमसीवी) की लिस्टिंग धमाकेदार रही। 12 नंवबर को शेयर 28 फीसदी प्रीमियम के साथ 335 रुपये पर लिस्ट हुए। टीएमसीवी के शेयर की इंप्लॉयड वैल्यू (डीमर्जर के वक्त टीएमसीवी की residual value) 260 रुपये थी। टाटा मोटर्स डीमर्ज हो गई है। इसका बिजनेस दो हिस्सों (कंपनियों)-पैसेंजर व्हीकल्स और कमर्शियल व्हीकल्स में बंट गया है। कमर्शियल व्हीकल्स कंपनी (टीएमसीवी) के शेयर 12 नवंबर को लिस्ट हो गए। शानदार लिस्टिंग के बाद सवाल यह है कि क्या इनवेस्टर्स को इस शेयर में प्रॉफिट बुक करना चाहिए या इसे होल्ड करना चाहिए?
