Get App

Tata Motors Commercial Vehicles Share: शानदार लिस्टिंग के बाद टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स के शेयरों में प्रॉफिट बुक करें या इसे होल्ड करें?

Tata Motors Commercial Vehicles Share: पिछले साल सुस्त डिमांड के बाद अब कमर्शियल व्हीकल्स इंडस्ट्री में रौनक लौट रही है। फ्रेट एक्टिविटी बढ़ रही है। कमोडिटी की कीमतों में नरमी है। जीएसटी 28 फीसदी से घटकर 18 फीसदी पर आ जाने से डिमांड बढ़ने के आसार हैं

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 2:51 PM
Tata Motors Commercial Vehicles Share: शानदार लिस्टिंग के बाद टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स के शेयरों में प्रॉफिट बुक करें या इसे होल्ड करें?
13 नवंबर को टीएमसीआईल के शेयर 1.24 फीसदी गिरकर 325 रुपये पर चल रहे थे।

टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स (टीएमसीवी) की लिस्टिंग धमाकेदार रही। 12 नंवबर को शेयर 28 फीसदी प्रीमियम के साथ 335 रुपये पर लिस्ट हुए। टीएमसीवी के शेयर की इंप्लॉयड वैल्यू (डीमर्जर के वक्त टीएमसीवी की residual value) 260 रुपये थी। टाटा मोटर्स डीमर्ज हो गई है। इसका बिजनेस दो हिस्सों (कंपनियों)-पैसेंजर व्हीकल्स और कमर्शियल व्हीकल्स में बंट गया है। कमर्शियल व्हीकल्स कंपनी (टीएमसीवी) के शेयर 12 नवंबर को लिस्ट हो गए। शानदार लिस्टिंग के बाद सवाल यह है कि क्या इनवेस्टर्स को इस शेयर में प्रॉफिट बुक करना चाहिए या इसे होल्ड करना चाहिए?

कमर्शियल व्हीकल्स की डिमांड बढ़ने की उम्मीद

पिछले साल सुस्त डिमांड के बाद अब कमर्शियल व्हीकल्स इंडस्ट्री में रौनक लौट रही है। फ्रेट एक्टिविटी बढ़ रही है। कमोडिटी की कीमतों में नरमी है। जीएसटी 28 फीसदी से घटकर 18 फीसदी पर आ जाने से डिमांड बढ़ने के आसार हैं। फ्लीट रिप्लेसमेंट साइकिल और लॉजिस्टिक्स एंड कंस्ट्रक्शन सेक्टर से डिमांड आने की उम्मीद है। इससे FY26 की दूसरी छमाही कमर्शियल व्हीकल सेक्टर के लिए अच्छी रह सकती है।

कमर्शियल व्हीकल्स इंडस्ट्री में 36% मार्केट शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें