Al-Falah University: एनएएसी (National Assessment and Accreditation Council) ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी को अपनी वेबसाइट पर गलत मान्यता मिलने का दावा करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एनएएसी ने यूनिवर्सिटी से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही उसे निर्देश दिया है कि वह अपनी वेबसाइट तथा अन्य सार्वजनिक रूप से उपलब्ध या दस्तावेजों से एनएएसी मान्यता संबंधी डिटेल्स हटा दे। इस बीच, यूनिवर्सिटी का वेबसाइट बंद हो गया है। वहीं, ओखला में यूनिवर्सिटी के हेडक्वार्टर पर भारी संख्या में पुलिस पहुंचीं है। यह यूनिवर्सिटी दिल्ली विस्फोट मामले की जांच के घेरे में है।
