Get App

Al-Falah University: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर लगेगा ताला! नोटिस के बाद वेबसाइट बंद, ED ने भी शुरू की जांच

Al-Falah University: व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल और दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट के सिलसिले में तीन डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा में फरीदाबाद जिले के मुस्लिम बहुल धौज गांव में स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी चर्चा में है। उसका 76 एकड़ में फैला कैंपस जांच के घेरे में आ गया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 2:24 PM
Al-Falah University: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर लगेगा ताला! नोटिस के बाद वेबसाइट बंद, ED ने भी शुरू की जांच
Delhi terror blast case: सूत्रों ने बताया कि ED ने भी अल-फलाह यूनिवर्सिटी की जांच शुरू कर दी है

Al-Falah University: एनएएसी (National Assessment and Accreditation Council) ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी को अपनी वेबसाइट पर गलत मान्यता मिलने का दावा करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एनएएसी ने यूनिवर्सिटी से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही उसे निर्देश दिया है कि वह अपनी वेबसाइट तथा अन्य सार्वजनिक रूप से उपलब्ध या दस्तावेजों से एनएएसी मान्यता संबंधी डिटेल्स हटा दे। इस बीच, यूनिवर्सिटी का वेबसाइट बंद हो गया है। वहीं, ओखला में यूनिवर्सिटी के हेडक्वार्टर पर भारी संख्या में पुलिस पहुंचीं है। यह यूनिवर्सिटी दिल्ली विस्फोट मामले की जांच के घेरे में है।

सूत्रों ने बताया कि ED ने भी यूनिवर्सिटी की जांच शुरू कर दी है। प्रवर्तन निदेशालय अल-फलाह यूनिवर्सिटी में हुए लेन-देन की जांच करेगी। कारण बताओ नोटिस में एनएएसी ने कहा कि उसने पाया है कि अल-फलाह यूनिवर्सिटी की न तो मान्यता प्राप्त है और न ही उसने एनएएसी द्वारा मान्यता के लिए अप्लाई किया है। लेकिन उसने अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक रूप से लिखा है किया है कि अल-फलाह यूनिवर्सिटी अल-फलाह चैरिटेबल ट्रस्ट का एक प्रयास है, जो कैंपस में तीन कॉलेज चला रहा है।

इनमें अल फलाह स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (1997 से एनएएसी द्वारा ग्रेड ए), ब्राउन हिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (2008 से) और अल-फलाह स्कूल ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (2006 से एनएएसी द्वारा ग्रेड ए) शामिल है।

कारण बताओ नोटिस में कहा गया है, "यह पूरी तरह से गलत है और जनता विशेषकर अभिभावकों, छात्रों और शेयर होल्डर को गुमराह कर रहा है।" सोमवार को दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में हुए एक विस्फोट में 13 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। यह घटना एक आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ के कुछ ही घंटों बाद हुई। गिरफ्तार आतंकियों में अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े तीन डॉक्टर भी शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें