डटिंग एप और सोशल मीडिया के जमाने में जहां रिश्ते बनाना और तोड़ना बेहद आसान है, वहीं एक शख्स ने फुलटाइम गर्लफ्रेंड की भर्ती पेश की है। ये बात सुनने में चाहे कितनी भी बेतुकी लगे, लेकिन है सच। ये शख्स गुरुग्राम का है और इसने नौकरी और करियर आधारित सोशल नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन पर फुलटाइम हाइब्रिड गर्लफ्रेंड वेकेंसी पोस्ट की है। अपनी पोस्ट में उसने फुलटाइम हाईब्रिड गर्लफ्रेंड के इस पद के जरूरी योग्यताओं की भी सूची पोस्ट की है, जिसके आधार पर योग्य अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा। यह पोस्ट वायरल हो चुकी है और लोग इस पर खूब मजे लेकर कमेंट कर रहे हैं। किसी यूजर ने इस लिंक्डइन पोस्ट का स्क्रीनशॉट रेडिट पर भी पोस्ट कर दिया है। खास बात ये है कि इस पद के लिए अब तक कुल 26 आवेदन किए हैं। अब इसके लिए आवेदन स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं।
