Fertiliser stocks : PM मोदी के जॉर्डन दौरे से फर्टिलाइजर शेयर जोश में नजर आ रहे हैं। जॉर्डन से फास्फोरिक एसिड (PHOSPHORIC ACID) और DAP जैसे कच्चे माल की सप्लाई को लेकर समझौते की उम्मीद है। इसके चलते आज के कारोबारी सत्र में FACT, चंबल फर्टिलाइजर,पारादीप और RCF के शेयर 3 से 6 फीसदी तक भागे हैं। रबी सीज़न में पर्याप्त सप्लाई के FM के आश्वासन से भी फर्टिलाइज़र शेयरों को सपोर्ट मिला है।
