Get App

चुनावी जंग के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने परिवार के साथ गोलगप्पे खाकर ली राहत, जनता का जीता दिल

उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान के बाद परिवार के साथ सड़क किनारे ठेले पर गोलगप्पा खाकर अपनी चुनावी थकान को दूर किया। यह सादगीपूर्ण नजारा स्थानीय लोगों और समर्थकों के बीच चर्चा का विषय बना।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 7:07 PM
चुनावी जंग के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने परिवार के साथ गोलगप्पे खाकर ली राहत, जनता का जीता दिल

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की वोटिंग खत्म होते ही नेताओं के चेहरे पर सुकून नजर आने लगा है। इसी बीच, राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के प्रमुख और सासाराम से जुड़े उपेंद्र कुशवाहा अपनी पत्नी स्नेहलता कुशवाहा, बेटे दीपक प्रकाश और पुत्रवधू के साथ सड़क किनारे फुटपाथ पर ठेले पर गोलगप्पे खाते हुए नजर आए।

परिवार संग बिताए पल

रोहतास जिले के सासाराम के गौरक्षणी मोहल्ले में आयोजित इस आयोजन में उपेंद्र कुशवाहा ने न केवल खुद गोलगप्पा खाया, बल्कि अपने साथ मौजूद समर्थकों को भी प्यारे से इस स्ट्रीट फूड का स्वाद चखाया। यह नजारा आम लोगों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था, जब एक बड़े नेता को भी सड़क किनारे खड़े होकर चटपटे स्ट्रीट फूड का आनंद लेते देखा गया।

स्ट्रीट फूड के शौकीन हैं उपेंद्र कुशवाहा

यह पहली बार नहीं है जब उपेंद्र कुशवाहा को स्ट्रीट फूड खाते देखा गया हो। काराकाट क्षेत्र में भी वे कई बार रोडसाइड पर चाय और समोसा का लुत्फ उठाते दिखे हैं। अपनी सादगीपूर्ण और आम जनता के बीच रहने वाली छवि के कारण वे लंबे समय से सुर्खियों में रहते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुशवाहा अपने सरल अंदाज की वजह से जनता के दिलों में बसते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें