Bridal Beauty Tips: शादी में खूबसूरत दिखना हर दुल्हन चाहती है। लेकिन आजकल की भागदौड़, पॉल्यूशन स्ट्रेस और बेतरतीब खानपान का असर त्वचा का प्राकृतिक निखार चुरा लेता है। समय की कमी पार्लर के महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने के लिए मजबूर कर देती है। वहीं, अगर आप पार्लर में प्री ब्राइडल पैकेज लेने से बचना चाहती हैं और घरेलू नुस्खों की फैन हैं। तो, ये जानकारी आपके काम आ सकती है।
