Get App

Bridal Beauty Tips: शादी से पहले लगा लें ये 5 होम मेड उबटन, इनके आगे फेल हो जाएंगे पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट

Bridal Beauty Tips: अपनी शादी के दिन भला कौन सुंदर नहीं दिखना चाहता। लेकिन आज कल की लाइफस्टाइल में इतना समय ही नहीं होता कि घर में दुल्हन घर में बैठ सके। मगर, आज यहां कुछ ऐसे उबटन की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो दादी-नानी के समय से नेचुरल ग्लो का बेजोड़ फॉर्मुला रहा है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 9:13 PM
Bridal Beauty Tips:  शादी से पहले लगा लें ये 5 होम मेड उबटन, इनके आगे फेल हो जाएंगे पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट
ये घरेलू उबटन सुरक्षित हैं, केमिकल फ्री हैं और महंगे नहीं हैं।

Bridal Beauty Tips: शादी में खूबसूरत दिखना हर दुल्हन चाहती है। लेकिन आजकल की भागदौड़, पॉल्यूशन स्ट्रेस और बेतरतीब खानपान का असर त्वचा का प्राकृतिक निखार चुरा लेता है। समय की कमी पार्लर के महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने के लिए मजबूर कर देती है। वहीं, अगर आप पार्लर में प्री ब्राइडल पैकेज लेने से बचना चाहती हैं और घरेलू नुस्खों की फैन हैं। तो, ये जानकारी आपके काम आ सकती है।

यहां हम कुछ ऐसे घरेलू उबटन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल अगर आपने शादी से पहले कर लिया तो पूरी शादी में सब आपके चमकते चेहरे का राज ही पूछते रहेंगे। ये कुछ ऐसे नुस्खे हैं, जिनका इस्तेमाल नानी-दादी के समय से चला आ रहा है। ये सुरक्षित हैं, केमिकल फ्री हैं और सबसे बड़ी बात इनके लिए किसी खास या महंगे सामान की जरूरत नहीं हैं। ये किचन में मौजूद साधारण चीजों की मदद से तैयार किए जा सकते हैं। आइए जानें इन होममेड उबटन के नुस्खों के बारे में।

बादाम और दूध से बना उबटन

बादाम और दूध से बना उबटन त्वचा को हल्का एक्सफोलिएट करने के साथ टैनिंग दूर करता है और चेहरे पर प्राकृतिक निखार लाता है। यह मुंहासों से छुटकारा दिलाने में कारगर है। बादाम से त्वचा को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं, जिससे वो हेल्दी और फ्रेश नजर आती है। इसे बनाने के लिए कुछ बादाम को कुछ घंटों के लिए दूध में भिगो दें, फिर उनका छिलका उतारकर थोड़ा सा दूध मिला कर पीस लें।

मूंग दाल और बेसन से बना उबटन

मूंग दाल और बेसन का उबटन त्वचा पर रोजाना लगाने से पिगमेंटेशन और डलनेस कम होती है और चेहरे पर ग्लो आता है। ये स्किन को अंदर से पोषण देता है। इनमें विटामिन ए, बी और सी भरपूर मात्रा में होते हैं जो त्वचा पर निखार लाते हैं और स्किन टोन बेहतर बनाते हैं।

हल्दी और चंदन से बना उबटन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें