Shadi Shopping Tips: ये आसान टिप्स अपनाएं और शादी की शॉपिंग का बजट रहेगा आपके कंट्रोल में

Shadi Shopping Tips: शादी की शॉपिंग एक ऐसा काम होता है, जिसमें जेब पर नजर रखने के साथ सभी चीजों को समेटना बहुत जरूरी होता है। इसलिए शादी की शॉपिंग करते समय कुछ बातें ध्यान में जरूर रखनी चाहिए। यहां शादी की बजट फ्रेंडली शॉपिंग के कुछ टिप्स दिए गए हैं, जो आपके काम आएंगे।

अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 7:50 PM
Story continues below Advertisement
शादी की शॉपिंग शुरू करने से पहले थोड़ा बाजार के बारे में रिसर्च जरूर करें। (Photo credit : New York Times)

Shadi Shopping Tips: शादी की शॉपिंग का काम किसी पहाड़ चढ़ने से कम नहीं होता। शादी जिंदगी में एक ही बार होती हैं, इसलिए इसमें जहां सब हर चीज एकदमपरफेक्ट और क्लासी चाहते हैं। वहीं, हर कदम पर ओवर बजट होने का खतरा हर समय बना रहता है। शादी में हल्दी-मेहंदी, संगीत, बारात, रिसेप्शन जैसे कितने फंक्शन होते हैं। सबकी अलग ड्रेस, उनकी मैचिंग ज्वेलरी, मेकअप और फुटवेयर। सब मिलकर शादी के खर्चे को चार से ज्यादा चांद लगाने का दम रखते हैं। इसलिए सही प्लालिंग होना बहुत जरूरी होती है। ऐसी परेशानी से अगर आप भी बचना चाहती हैं तो यहां बताई जा रही टिप्स आपके काम आ सकती हैं। आइए जानें क्या हैं ये टिप्स

हर मौके के लिए होनी चाहिए अलग लिस्ट

शादी में सगाई, हल्दी, मेहंदी, संगीत, वेडिंग और गृह प्रवेश जैसे कई मौके होते हैं। शुरुआत इनकी अलग-अलग लिस्ट बनाने से करें।

ज्वेलरी, मकअप और फुटवेयर की लिस्ट अलग करें

फुटवेयर, ज्वेलरी, कॉस्मेटिक्स हर फंक्शन की शॉपिंग का हिस्सा होगा। इसलिए इसकी एक अलग लिस्ट तैयार करना सही रहेगा। इससे आप डुप्लीकेट शॉपिंग से बचेंगी।

बड़े काम आएगी समय से तैयारी और रिसर्च


शादी की शॉपिंग शुरू करने से पहले थोड़ा बाजार के बारे में रिसर्च जरूर करें। और हां, शॉपिंग की शुरुआत समय से पहले करें, ताकि अंत में आपको चीजें रिटर्न, कपड़े ऑल्टर या एक्सचेंज करने के लिए थोड़ा समय बच जाए। शॉपिंग की रिसर्च के लिए सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम या पिंटरेस्ट से आउटफिट और ज्वेलरी आइडिया लें।

ज्वेलरी और कॉस्मेटिक्स खरीदने से पहले सलाह लें

अगर ज्वेलरी खरीद रही हैं तो भरोसेमंद ज्वेलर्स से ही लें। वहीं, कॉस्मेटिक्स के लिए अपने मेकअप आर्टिस्ट से सलाह लें कि किन प्रोडक्ट्स की जरूरत होगी। इससे आप अनावश्यक प्रोडक्ट्स खरीदने से बचेंगी और पैसे भी बचेंगे।

सोच-समझकर चुनें साड़ी और लहंगा

साड़ी या लहंगे के लिए पहले तय करें कि रेडीमेड खरीदना है या कस्टमाइज करवाना है। दोनों ही ऑप्शन्स के प्राइस और टाइमलाइन का अंदाजा लगाकर फैसला लें। स्थानीय बुटीक या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिव्यू देखकर डिस्काउंट वाली डील भी पा सकती हैं।

हर मौके का अलग बजट बनाकर चलें

ये सबसे जरूरी टिप है। शादी के सभी मौकों के लिए कपड़े, ज्वेलरी, मेकअप, फुटवेयर आदि का एक अनुमानित बजट बना कर शॉपिंग करें। शॉपिंग करते समय हर जगह से बिल लेना न भूलें और फोन में उसका रिकॉर्ड रखें। इससे खर्च पर नजर बनी रहेगी।

Latest Raindrop Glass Bangles Design: चूड़ियों के ये लेटेस्ट डिजाइन जरूर करें ट्राई, आप दिखेंगी सबसे अलग

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।