चुनावी जंग के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने परिवार के साथ गोलगप्पे खाकर ली राहत, जनता का जीता दिल

उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान के बाद परिवार के साथ सड़क किनारे ठेले पर गोलगप्पा खाकर अपनी चुनावी थकान को दूर किया। यह सादगीपूर्ण नजारा स्थानीय लोगों और समर्थकों के बीच चर्चा का विषय बना।

अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 7:07 PM
Story continues below Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की वोटिंग खत्म होते ही नेताओं के चेहरे पर सुकून नजर आने लगा है। इसी बीच, राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के प्रमुख और सासाराम से जुड़े उपेंद्र कुशवाहा अपनी पत्नी स्नेहलता कुशवाहा, बेटे दीपक प्रकाश और पुत्रवधू के साथ सड़क किनारे फुटपाथ पर ठेले पर गोलगप्पे खाते हुए नजर आए।

परिवार संग बिताए पल

रोहतास जिले के सासाराम के गौरक्षणी मोहल्ले में आयोजित इस आयोजन में उपेंद्र कुशवाहा ने न केवल खुद गोलगप्पा खाया, बल्कि अपने साथ मौजूद समर्थकों को भी प्यारे से इस स्ट्रीट फूड का स्वाद चखाया। यह नजारा आम लोगों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था, जब एक बड़े नेता को भी सड़क किनारे खड़े होकर चटपटे स्ट्रीट फूड का आनंद लेते देखा गया।

स्ट्रीट फूड के शौकीन हैं उपेंद्र कुशवाहा


यह पहली बार नहीं है जब उपेंद्र कुशवाहा को स्ट्रीट फूड खाते देखा गया हो। काराकाट क्षेत्र में भी वे कई बार रोडसाइड पर चाय और समोसा का लुत्फ उठाते दिखे हैं। अपनी सादगीपूर्ण और आम जनता के बीच रहने वाली छवि के कारण वे लंबे समय से सुर्खियों में रहते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुशवाहा अपने सरल अंदाज की वजह से जनता के दिलों में बसते हैं।

uoendra kushwaha (1)

पत्नी स्नेहलता कुशवाहा रहीं चुनाव प्रचार में सक्रिय

इस बार उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा सासाराम विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोक मोर्चा की प्रत्याशी हैं। चुनाव प्रचार के दौरान उपेंद्र सदैव अपनी पत्नी के समर्थन में नजर आए और अपने मतदाताओं को भी उनके पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं उपेंद्र कुशवाहा

मतदान के बाद चुनावी हलचल शांत होने पर उपेंद्र कुशवाहा ने परिवार के साथ कुछ वक्त बिताने का निर्णय लिया है। समर्थकों के अनुसार, वे काफी आत्मविश्वास में हैं और भरोसा जताते हैं कि इस बार जनता परिवर्तन के पक्ष में मतदान करेंगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।