Bridal Beauty Tips: शादी में खूबसूरत दिखना हर दुल्हन चाहती है। लेकिन आजकल की भागदौड़, पॉल्यूशन स्ट्रेस और बेतरतीब खानपान का असर त्वचा का प्राकृतिक निखार चुरा लेता है। समय की कमी पार्लर के महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने के लिए मजबूर कर देती है। वहीं, अगर आप पार्लर में प्री ब्राइडल पैकेज लेने से बचना चाहती हैं और घरेलू नुस्खों की फैन हैं। तो, ये जानकारी आपके काम आ सकती है।
यहां हम कुछ ऐसे घरेलू उबटन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल अगर आपने शादी से पहले कर लिया तो पूरी शादी में सब आपके चमकते चेहरे का राज ही पूछते रहेंगे। ये कुछ ऐसे नुस्खे हैं, जिनका इस्तेमाल नानी-दादी के समय से चला आ रहा है। ये सुरक्षित हैं, केमिकल फ्री हैं और सबसे बड़ी बात इनके लिए किसी खास या महंगे सामान की जरूरत नहीं हैं। ये किचन में मौजूद साधारण चीजों की मदद से तैयार किए जा सकते हैं। आइए जानें इन होममेड उबटन के नुस्खों के बारे में।
बादाम और दूध से बना उबटन त्वचा को हल्का एक्सफोलिएट करने के साथ टैनिंग दूर करता है और चेहरे पर प्राकृतिक निखार लाता है। यह मुंहासों से छुटकारा दिलाने में कारगर है। बादाम से त्वचा को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं, जिससे वो हेल्दी और फ्रेश नजर आती है। इसे बनाने के लिए कुछ बादाम को कुछ घंटों के लिए दूध में भिगो दें, फिर उनका छिलका उतारकर थोड़ा सा दूध मिला कर पीस लें।
मूंग दाल और बेसन से बना उबटन
हल्दी और चंदन से बना उबटन
हल्दी को आयुर्वेद में गुणों की खान कहा जाता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी सेप्टिक गुण होते हैं, जो त्वचा में पिगमेंटेशन कम करते हैं और उसे निखारते हैं। इसे चंदन पाउडर के साथ मिलाकर लगाने से पोर्स टाइट और झुर्रियों गायब होती हैं। यह उबटन स्किन टोन को बेहतर बनाता है और चेहरे पर निखार लाता है।
नीम और ऐलोवेरा से बना उबटन
नीम पत्तों का इस्तेमाल पिंपल्स से राहत पाने के लिए सालों से किया जाता रहा है। इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण होते हैं जो त्वचा को साफ और इंफेक्शन-फ्री रखते हैं। ताजे नीम के पत्तों का पाउडर बना कर उसमें ऐलोवेरा जेल मिलाएं और फेस पर लगाएं। यह पैक स्किन को साफ, हेल्दी और पिंपल-फ्री रखता है।
ओटमील और बेसन से बना उबटन
ओटमील सेंसिटिव स्किन के लिए वरदान से कम नहीं है। यह स्किन को हाइड्रेट करने के साथ ही हल्का एक्सफोलिएट करता है। इसे बेसन के साथ मिलाकर लगाने पर एक्स्ट्रा ऑयल बाहर होता है। त्वचा अंदर अंदर से साफ होती है। इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा का पीएच बैलेंस बेहतर होता है।