Get App

Honasa Consumer का शेयर इंट्राडे में 9% तक उछला, Q2 नतीजों के बाद जबरदस्त खरीद

Honasa Consumer Share Price: कंपनी नवंबर 2023 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। अप्रैल-सितंबर 2025 ​छमाही में होनासा कंज्यूमर की कुल इनकम 1177.34 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले से 11.63 प्रतिशत ज्यादा है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 4:05 PM
Honasa Consumer का शेयर इंट्राडे में 9% तक उछला, Q2 नतीजों के बाद जबरदस्त खरीद
होनासा कंज्यूमर का मार्केट कैप 9400 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

मामाअर्थ और डर्मा कंपनी ब्रांड की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के शेयरों में 13 नवंबर को दिन में 9.4 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। BSE पर शेयर 308.55 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 2.80 प्रतिशत बढ़त के साथ 289.85 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने एक दिन पहले जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के नतीजे जारी किए थे। तिमाही के दौरान कंपनी को 39.22 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले होनासा कंज्यूमर 18.57 करोड़ रुपये के घाटे में थी।

ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 16.5 प्रतिशत बढ़कर 538.06 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर 2024 तिमाही में 461.82 करोड़ रुपये था। कुल खर्च 505.45 करोड़ रुपये के रहे। अप्रैल-सितंबर 2025 ​छमाही में होनासा कंज्यूमर की कुल इनकम 1177.34 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले से 11.63 प्रतिशत ज्यादा है।

6 महीनों में 15 प्रतिशत चढ़ा Honasa Consumer शेयर

होनासा कंज्यूमर का मार्केट कैप 9400 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 34.97 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर 6 महीनों में 13 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। कंपनी नवंबर 2023 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। इसका 1701.44 करोड़ रुपये का IPO 7.61 गुना भरा था। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 378.90 रुपये है, जो 14 नवंबर 2024 को देखा गया। 52 सप्ताह का निचला स्तर 190 रुपये 7 अप्रैल 2025 को क्रिएट हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें