मामाअर्थ और डर्मा कंपनी ब्रांड की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के शेयरों में 13 नवंबर को दिन में 9.4 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। BSE पर शेयर 308.55 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 2.80 प्रतिशत बढ़त के साथ 289.85 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने एक दिन पहले जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के नतीजे जारी किए थे। तिमाही के दौरान कंपनी को 39.22 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले होनासा कंज्यूमर 18.57 करोड़ रुपये के घाटे में थी।
