सेंसेक्स और निफ्टी में 13 नवंबर को लगातार चौथे दिन तेजी है। सेंसेक्स सुबह 59.38 अंकों की तेजी के साथ 84,525.89 पर खुला। इसके बाद यह 84,630.86 के हाई तक गया। निफ्टी 30.3 अंकों की बढ़त के साथ 25,906.10 पर खुला और फिर 25,925.60 के हाई तक गया। निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्सेज में आईटी, ऑयल एंड गैस, FMCG और केमिकल्स को छोड़कर अन्य सभी में तेजी है। मेटल इंडेक्स 1.5 प्रतिशत और रियल्टी इंडेक्स 1 प्रतिशत चढ़ा है।
एक दिन पहले BSE सेंसेक्स 595.19 अंक या 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84,466.51 पर बंद हुआ था। NSE निफ्टी 180.85 अंक या 0.70 प्रतिशत चढ़कर 25,875.80 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) बुधवार को सेलर रहे। उन्होंने शुद्ध रूप से 1,750.03 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 5,127.12 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार को नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर ले जाने के लिए और ज्यादा ट्रिगर्स की जरूरत है। बिहार चुनाव के नतीजों को बाजार द्वारा काफी हद तक पचा लिया गया है। इसलिए ऐसे कोई राजनीतिक ट्रिगर नहीं हैं जो बाजार को बहुत ऊपर ले जा सकें। लेकिन अगर वास्तविक चुनाव परिणाम एग्जिट पोल से अलग निकले तो स्थिति बदल सकती है।
निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.34 प्रतिशत की गिरावट है। इससे पहले आईटी शेयरों ने लगातार 3 दिन तेजी देखी थी। निफ्टी आईटी इंडेक्स में शामिल 10 शेयरों में से LTI माइंडट्री, इंफोसिस, TCS, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, कोफोर्ज और टेक महिंद्रा में गिरावट है। वहीं MPHASIS, विप्रो, HCLTECH, पर्सिस्टेंट के शेयरों में तेजी है।
बाजार में उतारचढ़ाव दर्शाने वाला वोलैटिलिटी इंडेक्स 'इंडिया VIX' शुरुआती कारोबार में 7 प्रतिशत तक गिरकर 11.23 पर आ गया। हालांकि बाद में गिरावट 1.71 प्रतिशत रह गई।
एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। चीन का एसएसई कंपोजिट और जापान का निक्की 225 बढ़त में रहे, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को हरे निशान में बंद हुए।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।