Get App

UP Board Exams 2026: यूपी बोर्ड की डेटशीट में हुआ बदलाव, छात्रों की सुविधा के लिए बदला कार्यक्रम

UP Board Exams 2026: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव करने की घोषणा की और संशाधित कार्यक्रम भी जारी कर दिया। कुछ परीक्षा की तारीखों से काफी संख्या मं छात्र प्रभावित हो रहे थे। इसलिए बोर्ड को ये फैसला लेना पड़ा। जानिए परीक्षा कार्यक्रम में क्या बदलाव हुए हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 1:26 PM
UP Board Exams 2026: यूपी बोर्ड की डेटशीट में हुआ बदलाव, छात्रों की सुविधा के लिए बदला कार्यक्रम
छात्रों के प्रवेश पत्र क्लास टीचर या प्रिंसिपल द्वारा स्कूल में दिए जाएंगे।

UP Board Exams 2026: माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाल ही में 5 नवंबर को 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों का बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया था। लेकिन इसमें कुछ परीक्षाओं की तारीखों से बड़ी संख्या में छात्रों को दिक्कत होने के बाद बोर्ड ने इसमें बदलाव की घोषणा की है। इसके साथ ही बोर्ड ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। बता दें, परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव मंगलवार को किया गया। नए कार्यक्रम से काफी छात्रों को राहत मिलेगी। सभी परीक्षाएं 18 फरवरी 2026 से 12 मार्च 2026 के बीच आयोजित की जाएंगी। छात्रों के प्रवेश पत्र क्लास टीचर या प्रिंसिपल द्वारा स्कूल में दिए जाएंगे।

एक दिन थी अंग्रेजी और संस्कृत की परीक्षाएं

पहले जारी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम में इंटरमीडिएट कक्षा की अंग्रेजी और संस्कृत परीक्षाएं एक ही दिन सुबह और शाम की पाली में रखी गई थीं। नए कार्यक्रम के अनुसार, अंग्रेजी की परीक्षा तो निर्धारित तिथि 20 फरवरी को दूसरी पाली में ही होगी, लेकिन संस्कृत की परीक्षा अब 20 फरवरी के बजाय 12 मार्च को को दूसरी पाली में कराई जाएगी। एक ही दिन में दोनों परीक्षाएं होने पर लगभग 18,000 छात्रों को दोनों पाली में पेपर देने पड़ते।

18 फरवरी को दोनों पाली में होगा हिंदी का पेपर

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की हिंदी की परीक्षा अब 18 फरवरी को दोनों पालियों में नहीं कराई जाएगी। परीक्षा केंद्र कम करने के लिए बोर्ड ने हाईस्कूल की हिंदी एवं प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा 18 फरवरी को ही पहली पाली में और इंटरमीडिएट की सामान्य हिंदी एवं हिंदी विषय की परीक्षा 18 फरवरी को दूसरी पाली में कराने का फैसला किया है।

हिंदी का पेपर शिफ्ट

पहले 10वीं और 12वीं का हिंदी, सामान्य हिंदी का पेपर एक ही शिफ्ट में था। इससे 43 लाख से अधिक छात्रों को एक साथ परीक्षा देनी पड़ती। व्यवस्था के नजरिये से ये बहुत बड़ी समस्या हो सकती थी। इसलिए इसमें बदलाव किया गया। अब हाई स्कूल हिंदी का पेपर 18 फरवरी को सुबह की शिफ्ट में होगा, जबकि इंटरमीडिएट हिंदी का पेपर दूसरी शिफ्ट में होगा। वहीं, अब 12वीं का संस्कृत पेपर 12 मार्च को दूसरी पाली में होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें