UP Board Exams 2026: माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाल ही में 5 नवंबर को 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों का बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया था। लेकिन इसमें कुछ परीक्षाओं की तारीखों से बड़ी संख्या में छात्रों को दिक्कत होने के बाद बोर्ड ने इसमें बदलाव की घोषणा की है। इसके साथ ही बोर्ड ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। बता दें, परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव मंगलवार को किया गया। नए कार्यक्रम से काफी छात्रों को राहत मिलेगी। सभी परीक्षाएं 18 फरवरी 2026 से 12 मार्च 2026 के बीच आयोजित की जाएंगी। छात्रों के प्रवेश पत्र क्लास टीचर या प्रिंसिपल द्वारा स्कूल में दिए जाएंगे।
