NEET UG Counselling 2025: अब इस तरीख तक कर सकते हैं चॉइस फिलिंग, एमसीसी ने बढ़ाई तारीख

NEET UG Counselling 2025:एमसीसी ने नीट यूजी स्ट्रे काउंसलिंग वैकेंसी की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। इच्छुक छात्र अब 13 नवंबर को दिन खत्म होने तक आधिकारिक वेबसाइट पर चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। इसके बारे में और जानकारी के लिए एमसीसी की वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं।

अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 11:09 PM
Story continues below Advertisement
सभी उम्मीदवारों को नया रजिस्ट्रेशन करना होगा और चॉइस फिलिंग करना जरूरी है।

NEET UG Counselling 2025: मेडिकल की पढ़ाई करने के इच्छुक वो छात्र, जिन्हें अभी तक अपने मन मुताबिक सीट या कोर्स नहीं मिला है और स्ट्रे वैकेंसी राउंड में हिस्सा लेने का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के स्ट्रे वैकेंसी में हिस्सा लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देने का फैसला किया है। एमसीसी ने नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के स्ट्रे वैकेंसी राउंड में चॉइस फिलिंग और चॉइस लॉकिंग की आखिरी तारीख बढ़ाने की घोषणा की है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब 13 नवंबर 2025 की रात 11 बजकर 55 मिनट तक चॉइस फिलिंग और उसके लॉक करने की प्रक्रिया कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को एमसीसी की वेबसाइट mcc.nic.in पर लॉग इन कर आवेदन करना होगा। काउंसिल ने यह फैसला ऑल इंडिया कोटा (एआईक्यू) के तहत एमबीबीएस की 1232 सीटें खाली रह जाने के बाद लिया है। खाली सीटों की अंतिम लिस्ट जारी होने के बाद कॉलेजों और कोर्स की पसंद भरने की समय सीमा बढ़ाई गई।

जानें स्ट्रे वैकेंसी राउंड के ये नियम

नया रजिस्ट्रेशन जरूरी- एमसीसी ने साफ किया है कि इस स्ट्रे वैकेंसी राउंड में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को नया रजिस्ट्रेशन करना होगा और चॉइस फिलिंग करना जरूरी है।

दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए समय सीमा- दिव्यांग श्रेणी के तहत प्रवेश के लिए उम्मीदवारों के लिए भी डेडलाइन बढ़ाई गई है। वे 12 नवंबर तक एमसीसी की ओर से अधिकृत दिव्यांगता केंद्रों पर अपना सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।

एनआरआई उम्मीदवारों के लिए- जो उम्मीदवार एनआरआई कैटेगरी के तहत आवेदन कर रहे थे, उन्हें अपने जरूरी डॉक्यूमेंट 11 नवंबर 2025 को दोपहर दो बजे तक ईमेल के जरिए भेजने के निर्देश दिए गए हैं।


सीट अलॉटमेंट परिणाम में हो सकती है देरी

चॉइस फिलिंग की समय सीमा बढ़ने के कारण सीट अलॉटमेंट परिणाम में देरी हो सकती है। पहले ये परिणाम 12 नवंबर को घोषित होने थे, लेकिन अब एमसीसी नई तारीखों की घोषणा जल्द कर सकता है।

राज्यों ने भी बदले अपने शेड्यूल

कई राज्य काउंसलिंग प्राधिकरणों ने एमसीसी के इस निर्णय के बाद अपने राज्य स्तरीय नीट यूजी काउंसलिंग कार्यक्रम में बदलाव किया है, ताकि ऑल इंडिया कोटा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही राज्य सीटों का आवंटन किया जा सके।

एमसीसी ने दी यह सलाह

एमसीसी ने सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि वे किसी भी नई सूचना या अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर विजिट करते रहें, ताकि किसी महत्वपूर्ण घोषणा से चूक न हो।

AFCAT 1 Notification 2026: 17 नवंबर से शुरू होंगे आवेदन, आधिकारिक नोटिफिकेशन हुआ जारी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।