AFCAT 1 Notification 2026: 17 नवंबर से शुरू होंगे आवेदन, आधिकारिक नोटिफिकेशन हुआ जारी

AFCAT 1 Notification 2026: भारतीय एयर फोर्स का हिस्सा बनने की चाह रखने वाले युवाओं का इंतजार खत्म होने वाला है। एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है। इसके लिए आवेदन 17 नवंबर से शुरू हो जाएंगे। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे।

अपडेटेड Nov 11, 2025 पर 11:40 PM
Story continues below Advertisement
आवेदन फार्म भरने से पहले सभी अभ्यर्थियों को अधिसूचना को गहराई से पढ़ लेना चाहिए।

AFCAT 1 Notification 2026: भारतीय वायु सेना में नौकरी का ख्वाब बहुत से युवाओं का होता है। ये सपने को सच करने का समय अब आ ही गया है। वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 1 परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की जा चुकी है। इसके तहत आवेदन फॉर्म 17 नवंबर से भरे जा सकेंगे। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा, जिसकी जानकारी यहां दी जा रही है। आवेदन फार्म भरने से पहले सभी अभ्यर्थियों को अधिसूचना को गहराई से पढ़ लेना चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता

फ्लाइंग ब्रांच – इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैथ्स और फिजिक्स विषयों में 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ कम से कम 60% अंकों के साथ BE/BTech और टेक्नोलॉजी की डिग्री ली हो।

ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) ब्रांच - 12वीं कक्षा फिजिक्स और मैथेमेटिक्स विषयों के साथ पास कर चुके उम्मीदवार। इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में कम से कम 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो।

आयु सीमा : फ्लाइंग पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 20-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल/नॉन टेक्निकल पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 20-26 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क : आवेदन करने के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को जीएसटी के साथ 550 रुपये आवेदन शुल्क अदा करना होगा। एनसीसी एंट्री के लिए उम्मीदवारों को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी।


ये होगा परीक्षा का पैटर्न

सिलेक्शन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा, एक एयर फोर्स सिलेक्शन फोर्स (AFSB) इंटरव्यू और एक मेडिकल परीक्षा शामिल है। एएफसीएटी लिखित परीक्षा 300 अंकों की होती है। दो घंटे की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, वर्बल एबिलिटी इन इग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग एंड मिलिट्री एप्टीट्यूट टेस्ट जैसे विभिन्न विषयों में पूछे जाते हैं। सभी प्रश्न अंग्रेजी भाषा में वास्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। गलत उत्तर देने पर नकारात्मक मार्किंग भी होगी और हर गलत जवाब के लिए एक अंक काटा जाएगा।

इस तरह करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in. पर जाएं।
  • होम पेज पर दिखाई दिए गए "IAF AFCAT 01/2026" लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म में जो जानकारी मांगी गई है, उसे भरना शुरू करें।
  • सही साइज में जरूरी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करें और फिर सबमिट करें।
  • आवेदन शुल्क भरें और सबमिट लिंक पर क्लिक करें।
  • भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।

JEE Main 2026 रजिस्ट्रेशन चालू, IIT में दाखिले के लिए जानें जरूरी टिप्स और कटऑफ

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।