Get App

Vedanta Share Price: NCLT में हुआ कुछ ऐसा, रॉकेट बन गए वेदांता के शेयर

Vedanta Share Price: अनिल अग्रवाल की दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता के शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी। इसके शेयरों को लेकर यह पॉजिटिव रुझान नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में हुए एक बड़े काम के चलते बना। जानिए एनसीएलटी में क्या हुआ है, पूरा मामला क्या है और एक साल में कंपनी के शेयरों की चाल कैसी रही है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 1:03 PM
Vedanta Share Price: NCLT में हुआ कुछ ऐसा, रॉकेट बन गए वेदांता के शेयर
Vedanta की डिमर्जर याचिका पर एनसीएलटी में दलीलों की सुनवाई पूरी हो गई और बुधवार 12 नवंबर को इक्विटी मार्केट का काराबोर बंद होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया।

Vedanta Share Price: वेदांता के कारोबार का बंटवारा होने वाला है। वेदांता के इस डीमर्जर (Vedanta Demerger) को लेकर नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने अपनी सुनवाई पूरी की तो निवेशक चहक उठे और धड़ाधड़ खरीदारी करने लगे। खरीदारी के इस माहौल में दिग्गज कारोबारी अनिल अग्रवाल की वेदांता के शेयर रॉकेट की स्पीड से करीब 3% उछल पड़े और नई ऊंचाई पर पहुंच गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे शेयर थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 2.57% की बढ़त के साथ 533.80 पर है। इंट्रा-डे में यह 2.91% उछलकर 535.60 तक पहुंच गया था जोकि इसके शेयरों के लिए एक साल का नया हाई है।

Vedanta Demerger मामले में क्या हुआ NCLT में?

वेदांता की डिमर्जर याचिका पर एनसीएलटी में दलीलों की सुनवाई पूरी हो गई और बुधवार 12 नवंबर को इक्विटी मार्केट का काराबोर बंद होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया। हालांकि अपना फैसला सुरक्षित रखने के बाद एनसीएलटी ने अगली सुनवाई की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। संक्षिप्त सुनवाई के दौरान सरकार ने डिमर्जर याचिका का फिर विरोध किया और दावा किया कि वेदांता पर 16,700 करोड़ का बकाया है। सरकार का कहना है कि डिमर्जर से पहले वेदांता की 2 लाख करोड़ से अधिक एसेट बेस इसके क्लेम को पर्याप्त प्रोटेक्शन देती थी लेकिन डिमर्जर के बाद तेल और गैस (Oil & Gas) कारोबार की संपत्ति केवल 29,000 करोड़ रह जाएगी। इसके जवाब में वेदांता ने कहा कि ये दावे इसके तेल और गैस बिजनेस एसेट से 1.8 गुना अधिक हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें