Market trend : आज 13 नवम्बर के कारोबारी सत्र में भारतीय बाजार सुस्त शुरुआत कर सकते हैं। निवेशकों के सतर्क नजरिया अपनाने से लगातार तीन दिनों की बढ़त पर विराम लग सकता है। सुबह 7.20 बजे के आसपास गिफ्ट निफ्टी 4 अंक या 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 25,953 पर कारोबार कर रहा था। उधर अक्टूबर में भारत की रिटेल महंगाई दर 0.25 प्रतिशत के रिकॉर्ड लो पर आ गई। यह 2013 में चालू सीरीज शुरू होने के बाद से सबसे निचला स्तर है। ऐसे में एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि दिसंबर की बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक ब्याज दरों में एक और कटौती करेगा।
