Get App

Market trend : लगातार तीन दिनों की बढ़त के बाद निफ्टी-सेंसेक्स आज कर सकते हैं सुस्त शुरुआत, इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Market trend : 13 नवंबर को घरेलू इंडेक्सों के सपाट खुलने की उम्मीद है, महंगाई में कमी और अच्छे ग्लोबल संकेतों के बावजूद तीन दिन की तेजी के बाद निवेशक अब सतर्क होते दिख रहे हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 8:20 AM
Market trend : लगातार तीन दिनों की बढ़त के बाद निफ्टी-सेंसेक्स आज कर सकते हैं सुस्त शुरुआत, इन अहम स्तरों पर रहे नजर
भारत-अमेरिका के बीच ट्रे़ड का बढ़ती उम्मीदों और आर्थिक गतिविधियों में नरमी के संकेतों के बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना से निवेशकों में उत्साह है

Market trend : आज 13 नवम्बर के कारोबारी सत्र में भारतीय बाजार सुस्त शुरुआत कर सकते हैं। निवेशकों के सतर्क नजरिया अपनाने से लगातार तीन दिनों की बढ़त पर विराम लग सकता है। सुबह 7.20 बजे के आसपास गिफ्ट निफ्टी 4 अंक या 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 25,953 पर कारोबार कर रहा था। उधर अक्टूबर में भारत की रिटेल महंगाई दर 0.25 प्रतिशत के रिकॉर्ड लो पर आ गई। यह 2013 में चालू सीरीज शुरू होने के बाद से सबसे निचला स्तर है। ऐसे में एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि दिसंबर की बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक ब्याज दरों में एक और कटौती करेगा।

भारत-अमेरिका के बीच ट्रे़ड का बढ़ती उम्मीदों और आर्थिक गतिविधियों में नरमी के संकेतों के बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना से भी निवेशकों में उत्साह है। इसके अलावा,मजबूत घरेलू विकास की संभावनाएं,अमेरिकी सरकार की बंद खत्म होने की उम्मीद और कच्चे तेल की घटती कीमतें भी बाजार में जोश भर रही हैं।

ऐसे में बुधवार को वॉल स्ट्रीट पर मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। डॉव जोन्स ने अपना बेहतर प्रदर्शन जारी रखा, जबकि एसएंडपी 500 और नैस्डैक में सुस्ती रही। ये दोनों इंडेक्स दिन के निचले स्तरों से उबरते दिखे। कारोबार के अंत में एसएंडपी 500 लगभग सपाट बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक लगातार दूसरे दिन फ्लैटलाइन से नीचे फिसल गया। यह इंडेक्स पिछले 5 सेशन में से चार में गिर चुका है।

13 नवंबर के ट्रेड में इन अहम स्तरों पर रहे नजर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें