'Lalo' फ‍िल्‍म के प्रमोशन के दौरान राजकोट के क्रिस्टल मॉल में भगदड़! बाल-बाल बची बच्ची, मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज

Crystal Mall in Rajkot: राजकोट के क्रिस्टल मॉल में Lalo Krishna Sada Sahayate के प्रमोशन इवेंट के दौरान अफरा-तफरी मच गई। फिल्म की स्टार कास्ट को देखने के लिए मॉल में भारी भीड़ जमा थी। इस वजह से भगदड़ मच गई। इस दौरान एक छोटी बच्ची एस्केलेटर (चलती सीढ़ी) पर गिर गई। इस अफरा-तफरी में कई अन्य बच्चे भी भीड़ में दब गए

अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 6:27 PM
Story continues below Advertisement
Crystal Mall in Rajkot: अफरा-तफरी में कई बच्चे भीड़ में दब गए

Crystal Mall in Rajkot: राजकोट के क्रिस्टल मॉल में गुजराती सिनेमा में तूफान मचाने वाली ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म 'लालो कृष्ण सदा सहायताते' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इसके डरावने वीडियो सामने आए हैं। 2 दिसंबर को क्रिस्टल मॉल में Lalo Krishna Sada Sahayate के प्रमोशन इवेंट के दौरान अफरा-तफरी मच गई। फिल्म की स्टार कास्ट को देखने के लिए मॉल में भारी भीड़ जमा थी। इस वजह से भगदड़ मच गई। इस दौरान एक छोटी बच्ची एस्केलेटर (चलती सीढ़ी) पर गिर गई। इस अफरा-तफरी में कई अन्य बच्चे भी भीड़ में दब गए।

न्यूज 18 के मुताबिक, घटना के बाद क्रिस्टल मॉल के मैनेजर समीर रामजीभाई विसानी के खिलाफ नोटिस के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। यूनिवर्सिटी पुलिस स्टेशन ने समीर के खिलाफ केस दर्ज किया है। 'दैनिक भास्कर इंग्लिश' के मुताबिक, मैनेजर ने मॉल के ग्राउंड फ्लोर के बीच में एक स्टेज बनाया था। पब्लिक इवेंट के लिए 'लालो' के एक्टर्स, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्टार कास्ट को बुलाया गया था।

PSI एन.वी. चावड़ा उस समय पेट्रोलिंग पर थे। उन्हें इस भीड़ के बारे में तब पता चला जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। उन्होंने कहा, "मैं रात 8 बजे से पेट्रोलिंग कर रहा था, जब रात 9:15 बजे मैंने मॉल में लालो कास्ट के वीडियो देखे। इसमें फैंस की भीड़ लगी हुई थी।" इस इवेंट ने राजकोट सिटी पुलिस कमिश्नर के एक नोटिफिकेशन का उल्लंघन किया, जो 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक लागू था। इसके तहत बड़ी पब्लिक गैदरिंग के लिए पहले से मंजूरी लेनी होती है।

इसके बाद, B.N.S. सेक्शन 223 के तहत केस फाइल किया गया। समीर विसानी को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के अनुसार, B.N.S.S. सेक्शन 35(1) के तहत नोटिस जारी किया गया है। अधिकारी ने कहा कि 'लालो' स्टार्स की एक झलक पाने के लिए फैंस में धक्का-मुक्की हुई। कई बच्चे भगदड़ जैसी स्थिति में फंस गए। एक डरावने वीडियो में दिख रहा है कि एक छोटी लड़की एस्केलेटर की सीढ़ियों पर गिर गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल होने से बाल-बाल बची।

खुशकिस्मती से दो तेज-तर्रार युवाओं ने तुरंत एक्शन लिया। स्थिति बिगड़ने से पहले उसे सुरक्षित निकाल लिया। भीड़भाड़ में कई अन्य बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। घटना के वीडियो तेजी से ऑनलाइन वायरल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- Jewar Airport: नोएडा हवाई अड्डे से कब भर सकेंगे उड़ान? रनवे और टर्मिनल तैयार, जेवर एयरपोर्ट की देखें शानदार तस्वीरें


खराब हालात को देखते हुए लालो की कास्ट ने आगे की घटनाओं को रोकने के लिए प्रमोशन छोटा करने का फैसला किया। हालांकि, यह इवेंट एक खुशी भरा फैन मीट था। लेकिन इसके बजाय इसने भीड़ मैनेजमेंट में बड़ी कमियों को सामने ला दिया। देखने वालों ने ऑर्गनाइजर पर गुस्सा दिखाया। कई लोगों ने ऐसे हाई-प्रोफाइल इवेंट्स में पुलिस की काफी मौजूदगी और ट्रेंड वॉलंटियर्स के महत्व पर जोर दिया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।