Angel One के शेयर 5% टूटे, नवंबर में क्लाइंट एक्विजिशन और F&O मार्केट शेयर में गिरावट

Angel One shares: स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी एंजल वन के शेयर बुधवार 3 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में 5% तक गिर गए। यह गिरावट कंपनी के नवंबर महीने के बिजनेस अपडेट के जारी होने के बाद आई। एंजल वन ने नवंबर महीने में उसका ग्रॉस क्लाइंट एक्विजिशन 5 लाख रहा। लेकिन यह आंकड़ा इसके पिछले महीने की तुलना में 11.1% और सालाना आधार पर 17% कम रहा

अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 10:09 AM
Story continues below Advertisement
Angel One shares: कंपनी का कुल क्लाइंट बेस अक्टूबर से 1.5% बढ़कर 3.508 करोड़ पर पहुंच गया

Angel One shares: स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी एंजल वन के शेयर बुधवार 3 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में 5% तक गिर गए। यह गिरावट कंपनी के नवंबर महीने के बिजनेस अपडेट के जारी होने के बाद आई। एंजल वन ने नवंबर महीने में उसका ग्रॉस क्लाइंट एक्विजिशन 5 लाख रहा। यानी उसने नवंबर में 5 लाख नए क्लाइंट्स जोड़े। लेकिन यह आंकड़ा इसके पिछले महीने की तुलना में 11.1% कम और पिछले साल के नवंबर महीने की तुलना में 16.6% कम रहा।

हालांकि कंपनी का कुल क्लाइंट बेस अक्टूबर से 1.5% बढ़कर 3.508 करोड़ पर पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 21.9% ज्यादा है।

ऑर्डर्स और डेली ऑर्डर औसत में गिरावट

एंजल वन का कुल ऑर्डर नवंबर में घटकर 11.73 करोड़ रहा, जो इसके पिछले महीने से 12.3% कम और पिछले साल के नवंबर महीने से 10.4% कम है। औसत डेली ऑर्डर्स में भी गिरावट आई और यह 61.7 लाख पर आ गए। यह अक्टूबर से 7.7% कम और पिछले साल के नवंबर से 15.1% कम है।


F&O कारोबार और मार्केट शेयर में कमी

कंपनी का फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) का औसत डेली टर्नओवर (ADTO), जिसे ऑप्शन प्रीमियम टर्नओवर के आधार पर आंका जाता है, गिरकर 14,000 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। यह इसके पिछले महीने से 6.5% कम और पिछले साल के नवंबर से 5.4% कम है।

F&O सेगमेंट में कंपनी रिटेल टर्नओवर मार्केट शेयर भी फिसलकर 21.5% पर आ गया, जो इसके पिछले महीने 21.6% और पिछले साल नवबंर में 21.9% था।

शेयर में गिरावट

सुबह 9.55 बजे करीब, एंजल वन के शेयर लगभग 5% गिरकर 2,674 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि, गिरावट के बावजूद स्टॉक पिछले एक महीने में यह शेयर 6% ऊपर गया है। वहीं 2025 में अब तक इसमें 10% की तेजी आई है।

यह भी पढ़ें- Meesho IPO: घाटे में चल रही मीशो के इश्यू में पैसे लगाएं? एक्सपर्ट्स ने दी यह सलाह

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।