JEE Main correction window 2026: जेईई में प्रेवश के लिए आवेदन फार्म भरने के बाद मुख्य परीक्षा की तैयारियां शुरू कर चुके हैं। लेकिन इसके फॉर्म में कुछ गलतियां हो गईं थीं, जिनमें सुधार करना जरूरी है। इसमें टेंशन की कोई जरूरत नहीं है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जेईई मेंस 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब छात्र आवेदन फॉर्म में हुई गलतियों में सुधार कर सकते हैं। सुधार विंडो 1 दिसंबर 2025 यानी आज से खुल गई है। आवेदन में 2 दिसंबर रात 11:50 बजे तक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर सुधार कर सकते हैं। जेईई मेन सत्र 1 की परीक्षा 21 से 30 जनवरी के बीच होगी। जेईई मेन के लिए इस बार रिकॉर्ड 14.50 लाख छात्रों ने आवेदन किया है।
