Stock market news : बेंचमार्क निफ्टी 10-डे EMA से नीचे गिर गया और लगभग 0.6 प्रतिशत टूट गया, जिससे 2 दिसंबर को लगातार तीसरे दिन इसका डाउनट्रेंड जारी रहा। मोमेंटम इंडिकेटर्स ने कुछ और कंसोलिडेशन का भी संकेत दिया है। हालांकि बड़े टाइमफ्रेम पर हायर हाई-हायर लो स्ट्रक्चर अभी भी बना हुआ है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक Nifty 26300 से नीचे ट्रेड करता रहोगा तब तक यह लेवल तेज़ अपमूव, कंसोलिडेशन और रेंजबाउंड ट्रेडिंग के लिए अहम रेजिस्टेंस ज़ोन बना रह सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 25,900–25,850 ज़ोन पर मुख्य सपोर्ट जोन बना रहेगा। इसके नीचे जाने पर सेलिंग प्रेशर बढ़ सकता है।
