Get App

Market Cues : शॉर्ट टर्म में बाजार रह सकता है कमजोर, 26300 के ऊपर जाने पर ही निफ्टी में आएगी तेजी

Market Trend : मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक Nifty 26300 से नीचे ट्रेड करता रहोगा तब तक यह लेवल तेज़ अपमूव, कंसोलिडेशन और रेंजबाउंड ट्रेडिंग के लिए अहम रेजिस्टेंस ज़ोन बना रह सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 25,900–25,850 ज़ोन पर मुख्य सपोर्ट जोन बना रहेगा। इसके नीचे जाने पर सेलिंग प्रेशर बढ़ सकता है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 8:51 AM
Market Cues : शॉर्ट टर्म में बाजार रह सकता है कमजोर, 26300 के ऊपर जाने पर ही निफ्टी में आएगी तेजी
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 2 दिसंबर को बढ़कर 0.94 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.89 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है

Stock market news : बेंचमार्क निफ्टी 10-डे EMA से नीचे गिर गया और लगभग 0.6 प्रतिशत टूट गया, जिससे 2 दिसंबर को लगातार तीसरे दिन इसका डाउनट्रेंड जारी रहा। मोमेंटम इंडिकेटर्स ने कुछ और कंसोलिडेशन का भी संकेत दिया है। हालांकि बड़े टाइमफ्रेम पर हायर हाई-हायर लो स्ट्रक्चर अभी भी बना हुआ है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक Nifty 26300 से नीचे ट्रेड करता रहोगा तब तक यह लेवल तेज़ अपमूव, कंसोलिडेशन और रेंजबाउंड ट्रेडिंग के लिए अहम रेजिस्टेंस ज़ोन बना रह सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 25,900–25,850 ज़ोन पर मुख्य सपोर्ट जोन बना रहेगा। इसके नीचे जाने पर सेलिंग प्रेशर बढ़ सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 26,002, 25,965 और 25,905

सब समाचार

+ और भी पढ़ें