सीएनबीसी-आवाज, मैनेजिंग एडिटर, अनुज सिंघल

सीएनबीसी-आवाज, मैनेजिंग एडिटर, अनुज सिंघल
सोमवार को मुनाफावसूली का नजरिया लिया गया था। कल पूरे दिन बाजार बस दिक्कत में ही रहा, लेकिन कल थोड़ा सा एक्सपायरी का भी प्रेशर रहा। कल की गिरावट में ICICI बैंक और HDFC बैंक का बहुत बड़ा हाथ रहा। और जैसा कि उम्मीद थी, कल FII की भारी बिकवाली थी। कैश में `3600 करोड़ और इंडेक्स में 2400 से ज्यादा की बिकवाली हुई। पिछले कुछ बुधवार हमारे लिए शानदार रहे हैं। लेकिन आज हम क्यों कह रहे हैं कि यह make or break day है? क्योंकि अब हम 20 DEMA का टेस्ट करने जा रहे हैं। एक ट्रेंडिंग मार्केट में 20 DEMA तक की करेक्शन डिफेंड होती है। निफ्टी पर 20 DEMA है 25,950 और बैंक निफ्टी पर 58,750-58,800 के आसपास है।
बाजार: आज के संकेत
आज से RBI की 3 दिन की MPC बैठक शुरू हो रही है। GDP आंकड़ों के बाद RBI के लिए रेट कट थोड़ा मुश्किल हो गया है, लेकिन अगर pause भी आया तो dovish pause ही आना चाहिए। अगर रेट कट आ गया तो एक और बड़ी रैली हो जाएगी। इसके अलावा पुतीन के भारत दौरे पर नजर रहेगी। खास तौर पर डिफेंस सेक्टर पर फोकस कीजिए। इसके अलावा बाजार में अभी बड़े संकेतों की कमी है। ट्रेड डील में देरी भी बाजार को थका रही है। बाजार में इस समय ज्यादा जोखिम नहीं लेना है। ये धीरे-धीरे ऊपर जाने वाला बाजार है, तेज दौड़ने वाला नहीं है। यहां 1 कदम पीछे और 2 कदम आगे लेने में ही भलाई है । अगर आप 3 कदम आगे रखेंगे तो गिरने का डर बना रहेगा।
बाजार : क्या हो रणनीति?
FII की बिकवाली हमारे लिए सबसे बड़ी रुकावट बनी हुई है। कोई भी रैली में FII हिस्सा नहीं ले रहे हैं और जैसे ही बड़ी रैली शुरू होती है, उनकी बिकवाली और तेज हो जाती है। इस बाजार में चरण में तेजी आती है और चरण में कंसोलिडेशन रहता है जब तेजी का चरण आए तो इंडेक्स में हिस्सा लीजिए । जब कंसोलिडेशन का चरण आए तो स्टॉक स्पेसिफिक हो जाइए। ऐसे में फोकस सिर्फ वहीं कीजिए जहां मोमेंटम दिख रहा हो और मोमेंटम के साथ अगर अच्छी खबर भी हो तो सोने पे सुहागा। इसका सबसे बढ़िया उदाहरण TVS, हीरो और अशोक लेलैंडहैं। साथ ही PSU बैंक और चुनिंदा NBFC अब भी मजबूत बने हुए हैं। अगर इंडेक्स में ट्रेड ले रहे हैं तो बहुत टाइट SL रखिए। पोजीशनली अब भी शॉर्ट ओपन नहीं हुआ है। आज अगर 20 DEMA के नीचे क्लोजिंग हुई तो दोबारा रिव्यू करेंगे।
निफ्टी पर रणनीति
पहला और सबसे अहम सपोर्ट 25,925-25,975 (20 DEMA) पर है। 25,925 के नीचे अगला अहम सपोर्ट 25,800 पर है (पिछला रजिस्टेंस)। पहला रजिस्टेंस 26,100-26,150 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 26,200-26,250 पर है। अगर निफ्टी 25,950 होल्ड करें तो खरीदें, स्टॉपलॉस 25,900 पर रखें। अगर 26,150-26,200 पार ना हो तो बेचें, स्टॉपलॉस 26,250 पर लगाए।
बैंक निफ्टी पर रणनीति
पहला सपोर्ट 59000-59,100 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 58,700-58,800 पर है। 58,700 के नीचे पोजीशनली कमजोर होगा। पहला रजिस्टेंस 59,400-59,600 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 59,800-60,000 पर है। पॉलिसी तक बैंक निफ्टी में बड़ी ट्रेड से अब बचें। इंट्राडे रहें और दोनों तरफ के मौके खोजें। बाकी स्क्रीन देखकर फैसला लेंगे।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।