Stock Market Highlight:रुपए में बड़ी गिरावट से बाजार में दबाव,आखिरी घंटों में रिकवर होकर फ्लैट हुआ बंद
रुपए में बड़ी गिरावट से बाजार में दबाव देखने को मिला । हालांकि आखिरी घंटों में रिकवरी का मूड दिखा। निफ्टी, सेंसेक्स, बैंक निफ्टी नीचे से सुधरे है। PSU बैंकों में सबसे ज्यादा मुनाफावसूली हावी रही। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स 3% से ज्यादा फिसला जबकि निफ्टी CPSE और PSE इंडेक्स 1% से ज्यादा फिसला। डिफेंस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो में सबसे ज्यादा बिकवाली रही। मिडकैप शेयरों में भारी गिरावट, मिडकैप इंडेक्स करीब 1% नीचे फिसला।
निफ्टी पर मैक्स हेल्थकेयर, JSW स्टील, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इंटरग्लोब एविएशन, M&M बड़े लूज़र्स में से थे, जबकि विप्रो, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, TCS, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक गेनर्स में थे।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 31.46 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 85,106.81 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 46.20 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 25,986.00 के स्तर पर बंद हुआ।