Gold Outlook: गोल्ड और इसके निवेशकों के लिए 2025 सबसे यादगार साल में से एक रहा। यह साल अपने आखिरी महीने में है और अब तक 50 से ज्यादा बार ऑल टाइम हाई छू चुका है। साल की शुरुआत से अब तक कीमतों में 60% से ज्यादा उछाल आया है। इसकी वजह है- दुनिया में जारी भू-राजनीतिक तनाव, कमजोर होता अमेरिकी डॉलर, ब्याज दरों में नरमी और निवेशकों का सुरक्षित निवेश की तरफ रुख।
