Get App

मूंछों वाली राजकुमारी जिसकी सुंदरता पर था पूरा जमाना फिदा, 13 पुरुषों ने दी जान और पति ने की थी 84 शादियां

सोशल मीडिया पर इस समय फारस की राजकुमारी की तस्वीर वायरल हो रही है। लोग इसे देखकर हैरान हैं कि आखिर उसमें ऐसी कौन सी खास खूबसूरती थी, जिसने सैकड़ों पुरुषों को दीवाना बना दिया। तस्वीर साधारण दिखती है, लेकिन उसके पीछे छुपा आकर्षण और करिश्मा सबको चौंका रहा है

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Dec 06, 2025 पर 10:21 AM
मूंछों वाली राजकुमारी जिसकी सुंदरता पर था पूरा जमाना फिदा, 13 पुरुषों ने दी जान और पति ने की थी 84 शादियां
फारस की इस राजकुमारी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रही है।

कहा जाता है कि असली खूबसूरती इंसान में नहीं, बल्कि देखने वालों की नजर में होती है। अगर आप इसे मानने को तैयार नहीं हैं, तो फारस की एक ऐतिहासिक राजकुमारी की कहानी जरूर पढ़ें। लोग अक्सर चेहरे और शारीरिक बनावट पर ध्यान देते हैं, लेकिन यह राजकुमारी इन पैमानों पर खरी नहीं उतरती थी। उसके पास मोटा शरीर और साधारण शक्ल थी, फिर भी लोग उसके पीछे दीवाने थे। सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग दंग रह जाते हैं कि आखिर ऐसा क्या था, जिसने सैकड़ों पुरुषों को उसकी तरफ खींचा।

इस राजकुमारी की असली खूबसूरती उसकी सोच, प्रगतिशीलता और आत्मविश्वास में छुपी थी। कला, शिक्षा और महिलाओं के अधिकारों के लिए उसका जुनून उसे सिर्फ एक साधारण राजकुमारी नहीं, बल्कि इतिहास में अमर एक प्रेरक व्यक्तित्व बनाता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई राजकुमारी की तस्वीर

फारस की इस राजकुमारी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रही है। इसे देखने के बाद लोग हैरान हैं कि आखिर ऐसा क्या था, जिसने उसके पीछे सैकड़ों पुरुषों को दीवाना बना दिया। हालांकि तस्वीर में वो बेहद साधारण दिखती थीं, लेकिन उनकी सोच और प्रगतिशीलता उन्हें आज की महिलाओं से भी अलग बनाती थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें