Swadesh Event: बीते दिन रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर-चेयरपर्सन नीता अंबानी ने मुंबई में स्वदेश ईवेंट रखा था। जहां पर देशभर के कुशल कारीगरों, शिल्पकारों सहित फैशन डिजाइनर्स को सम्मानित किया गया था। इवेंट में बॉलीवुड सितारों के देसी लुक ने चार चांद लगा दिए।
