Get App

पार्टी से निष्कासन के बाद भी बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखने पर अड़े TMC नेता हुमायूं कबीर, बोले - 'गिरफ्तार हो जाऊंगा, लेकिन रुकूंगा नहीं'

TMC MLA Humayun Kabir: पार्टी से निलंबन के बाद हुमायूं कबीर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह किसी भी तरह के दबाव में नहीं हैं। उन्होंने साफ कहा, 'कार्यक्रम जैसे तय हुआ है वैसे ही होगा। मैं खुद 2,000 स्वयंसेवकों के साथ मौजूद रहूंगा। अगर प्रशासन ने रोका तो मैं गिरफ्तार हो जाऊंगा, लेकिन रुकूंगा नहीं'

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 06, 2025 पर 11:55 AM
पार्टी से निष्कासन के बाद भी बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखने पर अड़े TMC नेता हुमायूं कबीर, बोले - 'गिरफ्तार हो जाऊंगा, लेकिन रुकूंगा नहीं'
कबीर ने कहा, 'कोई मुझे मरवा सकता है, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। अगर मुझे मार भी दिया जाए, मैं तैयार हूं'

TMC leader Humayun Kabir: पश्चिम बंगाल की राजनीति में हलचल मची हुई है। TMC के पूर्व नेता हुमायूं कबीर को पार्टी ने गुरुवार (4 दिसंबर) को निलंबित कर दिया, लेकिन इसके बावजूद वह अपने बयान और कार्यक्रम पर अड़े हुए हैं। उन्होंने घोषणा की है कि 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की तर्ज पर एक मस्जिद का प्रतीकात्मक शिलान्यास किया जाएगा।

निलंबन के बाद हुमायूं कबीर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह किसी भी तरह के दबाव में नहीं हैं। उन्होंने साफ कहा, 'कार्यक्रम जैसे तय हुआ है वैसे ही होगा। मैं खुद 2,000 स्वयंसेवकों के साथ मौजूद रहूंगा। अगर प्रशासन ने रोका तो मैं गिरफ्तार हो जाऊंगा, लेकिन रुकूंगा नहीं।'

उन्होंने आगे यह भी दावा किया कि उन्हें अपनी जान का खतरा है। कबीर ने कहा, "कोई मुझे मरवा सकता है, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। अगर मुझे मार भी दिया जाए, मैं तैयार हूं।"

इसके साथ ही, हुमायूं ने राज्य सरकार पर भी सवाल उठाए। उन्होंने सवाल किया कि सरकारी पैसों से मंदिरों का निर्माण क्यों किया जा रहा है? दुर्गा पूजा के दौरान दान क्यों दिए जा रहे है? उन्होंने कड़े शब्दों में कहा, "यह कैसा हिन्दुस्तान है? मैं आने वाले कुछ दिनों में ममता बनर्जी को बताऊंगा कि मुसलमानों को यहां कुछ भी करने का अधिकार है या नहीं। वे मुझे सिर्फ गिरफ्तार करने के अलावा कुछ नहीं कर सकती।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें