MP SET Notification 2025: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन(MPPSC) ने एमपी स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (MP SET) 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अक्टूबर 2025 से शुरू होंगे और 20 नवंबर 2025 तक चलेंगे। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in या mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। राज्य के हजारों छात्र एमपी सेट एग्जाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए ये अच्छी खबर है।