Get App

MP SET 2025 का नोटिफिकेशन हुआ जारी, इस दिन से कर सकते हैं अप्लाई

MP SET Notification: एमपीपीएससी ने एमपी स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार 25 अक्टूबर से आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 11:16 PM
MP SET 2025 का नोटिफिकेशन हुआ जारी, इस दिन से कर सकते हैं अप्लाई
राज्य के हजारों छात्र एमपी सेट एग्जाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे

MP SET Notification 2025: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन(MPPSC) ने एमपी स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (MP SET) 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अक्टूबर 2025 से शुरू होंगे और 20 नवंबर 2025 तक चलेंगे। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in या mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। राज्य के हजारों छात्र एमपी सेट एग्जाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए ये अच्छी खबर है।

अगर फॉर्म भरने में कोई गलती हो जाएं तो उम्मीदवार 30 अक्टूबर से 22 नवंबर 2025 के बीच अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। एमपी सेट परीक्षा 11 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उम्मीदवारों को कुल तीन घंटे का समय मिलेगा।

कितने अंकों का होता है एग्जाम

एमपी सेट एक स्टेट लेवल लिखित एग्जाम है, जो मध्य प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता तय करने के लिए ली जाती है। इस एग्जाम में दो पेपर होते हैं, पहला पेपर अनिवार्य होता है, जिसमें शिक्षण औररिसर्च एप्टीट्यूड से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं, जबकि दूसरा पेपर ऑप्शनल होता है और इसमें उम्मीदवार अपने विषय के अनुसार प्रश्नों का चयन करते हैं। पहला पेपर 100 अंकों का और दूसरा पेपर 200 अंकों का होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें