Get App

DU VC Internship 2025: इंटर्नशिप के लिए शॉर्टलिस्ट छात्रों का हुआ ग्रुप डिस्कशन, जल्द जारी होगी चयनित उम्मीदवारों की अंतिम सूची

DU VC Internship 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय से इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने वाले छात्रों में से 2280 शॉर्टलिस्ट किए गए थे, जिनका ग्रुप डिस्कशन 13 से 15 अक्टूबर के बीच हो चुका है। अब चुयनित छात्रों की अंतिम सूची जल्द जारी की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह जानकारी दी है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 9:03 PM
DU VC Internship 2025: इंटर्नशिप के लिए शॉर्टलिस्ट छात्रों का हुआ ग्रुप डिस्कशन, जल्द जारी होगी चयनित उम्मीदवारों की अंतिम सूची
वीसीआईएस 2025-26 के लिए डीयू को 3500 से ज्यादा आवदेन मिले थे।

DU VC Internship 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की वाइस चांसलर इंटर्नशिप स्कीम (VCIS) के लिए छात्रों के चयन की प्रक्रिया अब लगभग पूरी हो चुकी है। शॉर्टलिस्ट छात्रों का ग्रुप डिस्कशन हो चुका है और अब जल्द ही इसमें चयनित उम्मीदवारों के नामों की अंतिम लिस्ट जारी कर दी जाएगी। वीसीआईएस 2025-26 के लिए डीयू को 3500 से ज्यादा आवदेन मिले थे। इनमें से 2280 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया था।

डीयू के स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के डीन प्रो रंजन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वीसीआइएस के तहत शॉर्टलिस्ट किए गए 2280 विद्यार्थियों का 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच ग्रुप डिस्कशन राउंड आयोजित किया गया था। यह राउंड सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। इसके बाद अब विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही चयनित विद्यार्थियों की अंतिम सूची जारी करेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सूची के लिए छात्रों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, यह वीसीआईएस से विद्यार्थियों को न केवल व्यावहारिक अनुभव मिलेगा, बल्कि उन्हें नेतृत्व, संवाद कौशल और संगठनात्मक कार्यप्रणाली की गहन समझ भी होगी।

25 से अधिक कार्यालयों में नियुक्ति

वीसीआईएस स्कीम के तहत चुन गए इनटर्न को डीयू के 55 से अधिक विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त किया जाएगा। इससे उन्हें विश्वविद्यालय प्रणाली के प्रशासनिक एवं शैक्षणिक कार्यों को व्यावहारिक रूप से समझने का अवसर मिलेगा। गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 से वीसीआईएस की शुरुआत की थी। इस योजना का उद्देश्य स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को विश्वविद्यालय प्रणाली एवं सरकारी कार्यप्रणाली के अनुभव से जोड़ना है।

वीसीआईएस की दो श्रेणियां

पार्ट-टाइम इंटर्नशिप (शैक्षणिक सत्र के दौरान, 6 महीने) – प्रति सप्ताह 8-10 घंटे का कार्य, 5,775 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड।

फुल-टाइम ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप (2 महीने) – प्रति सप्ताह 20 घंटे का कार्य, 11,000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें