DU VC Internship 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की वाइस चांसलर इंटर्नशिप स्कीम (VCIS) के लिए छात्रों के चयन की प्रक्रिया अब लगभग पूरी हो चुकी है। शॉर्टलिस्ट छात्रों का ग्रुप डिस्कशन हो चुका है और अब जल्द ही इसमें चयनित उम्मीदवारों के नामों की अंतिम लिस्ट जारी कर दी जाएगी। वीसीआईएस 2025-26 के लिए डीयू को 3500 से ज्यादा आवदेन मिले थे। इनमें से 2280 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया था।