Khawaja Asif: अफगानिस्तान के साथ जारी सीमा संघर्ष के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शुक्रवार को काबुल पर जबरदस्त हमला बोला है। ख्वाजा ने कहा है कि पाकिस्तान में रह रहे सभी अफगानों को अपने वतन वापस लौट जाना चाहिए, क्योंकि वहां 'उनकी अपनी सरकार है।' उन्होंने यह भी ऐलान किया कि अफगानिस्तान के साथ पुराने संबंधों का दौर अब समाप्त हो चुका है। इसके साथ ही आसिफ ने तालिबान सरकार पर 'भारत के एजेंट' के रूप में काम करने और नई दिल्ली तथा प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के साथ मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया।