Get App

'हमारी जेबें खाली करने और अमीर बनने आते है...', भारतीयों को लेकर बोले US नेता, हो गया बड़ा एक्शन

Indians In America: 2 अक्टूबर को उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सभी भारतीयों के वीजा रद्द करने और उन्हें तुरंत निर्वासित करने की मांग को अपने जन्मदिन की इच्छा के रूप में पेश किया। हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दी कि उनके ये बयान अस्थायी वीजा धारकों के लिए थे, न कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 19, 2025 पर 11:45 AM
'हमारी जेबें खाली करने और अमीर बनने आते है...', भारतीयों को लेकर बोले US नेता, हो गया बड़ा एक्शन
फ्लोरिडा के चांडलर लैंगविन ने सोशल मीडिया पर भारतीयों के खिलाफ कई भड़काऊ पोस्ट किए

Indians in US: फ्लोरिडा के एक स्थानीय नेता चैंडलर लैंगविन ने बीते दिनों भारतीयों के सामूहिक निर्वासन की मांग की थी। उनके विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट की कड़ी आलोचना के बाद शनिवार को सिटी काउंसिल ने अपमानजनक बयानों के लिए उन्हें फटकार लगाई और उनके पद से जुड़े कई अधिकार छीन लिए गए हैं। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है ये पूरा मामला।

चांडलर लैंगविन ने क्या कहा?

फ्लोरिडा के चांडलर लैंगविन ने सोशल मीडिया पर लगातार कई भड़काऊ पोस्ट किए, जिसमें उन्होंने पूरे अमेरिका से भारतीयों को निर्वासित करने की मांग की। उन्होंने कहा, 'एक भी भारतीय ऐसा नहीं है जो संयुक्त राज्य अमेरिका की परवाह करता हो। वे यहां हमें आर्थिक रूप से लूटने और भारत और भारतीयों को समृद्ध करने के लिए हैं। अमेरिका सिर्फ अमेरिकियों के लिए है।' लैंग्विन ने पत्रकारों से यहां तक कहा, 'भारतीय हमारी जेबें खाली करने और अमीर बनकर भारत वापस जाने के लिए यहां हैं... या इससे भी बुरा... यहीं रहने के लिए हैं।'

2 अक्टूबर को उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सभी भारतीयों के वीजा रद्द करने और उन्हें तुरंत निर्वासित करने की मांग को अपने जन्मदिन की इच्छा के रूप में पेश किया। हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दी कि उनके ये बयान अस्थायी वीजा धारकों के लिए थे, न कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें