इजरायल और हमास के बीच सीजफायर के बीच इजरायली सेना ने गाजा पर हमला किया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इजरायली मीडिया का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को इजरायली सेना ने राफा और दक्षिणी गाजा के कई हिस्सों में हमले किए। हांलाकि इजरायली सेना ने इस हमले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
इजराइल के चैनल 12 ने बताया कि हालात पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, रक्षा मंत्री इज़राइल काट्ज़ और सेना अधिकारियों के बीच फोन पर बातचीत हुई। इजरायल के पब्लिक ब्रॉडकास्टर के अनुसार, यह हमला हमास के लड़ाकों के साथ हुई गोलीबारी के बाद किया गया।
बेंजामिन नेतन्याहू ने दी थी सख्त चेतावनी
बता दें कि, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को सख्त चेतावनी जारी की कि गाजा में युद्ध तब तक नहीं थमेगा जब तक हमास को पूरी तरह हथियारबंद नहीं किया जाता। यह बयान ऐसे समय आया जब हमास की सैन्य शाखा इज्जेदीन अल-कस्साम ब्रिगेड ने अमेरिका के साथ मिलकर सीजफायर समझौते के तहत शनिवार रात दो और बंधकों के शव सौंप दिए।
शनिवार को इजरायली चैनल 14 से बातचीत में नेतन्याहू ने कहा, "जब यह काम पूरा हो जाएगा, उम्मीद है आसान तरीके से, लेकिन अगर ज़रूरत पड़ी तो कठिन रास्ते से तब युद्ध समाप्त होगा।"वहीं, हमास के अधीन गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि शनिवार को नौ फिलिस्तीनियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें दो पुरुष, तीन महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं। यह घटना तब हुई जब इजरायली सैनिकों ने एक बस पर दो टैंक गोले दागे।
इजरायली सेना ने शुक्रवार को बताया था कि राफा क्षेत्र में कई आतंकवादियों ने सैनिकों पर गोलीबारी की, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। इसके बाद सेना ने कहा कि उसी दिन खान यूनिस में सैनिकों की ओर बढ़ रहे एक और आतंकवादी समूह पर भी हमला किया गया। सेना के मुताबिक, तत्काल खतरों को खत्म करने के लिए कार्रवाई जारी रहेगी। इस बीच, इजरायली सरकार और हमास पिछले कई दिनों से एक-दूसरे पर युद्धविराम तोड़ने के आरोप लगा रहे हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।